दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम - एयर क्वालिटी इंडेक्स

Fog in Delhi: दिल्ली में इन दिनों अच्छी खासी ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों को घने कोहरे व शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी पर दिया है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम..

fog in delhi
fog in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2024, 8:04 AM IST

नई दिल्ली:समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार और रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. शनिवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस सर्च किया गया. वहीं एनसीआर में फरीदाबाद में नौ डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में आठ डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में नौ डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा नौ डिग्री सेल्सियस और नोएडा में भी तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को आसमान साफ रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 99 प्रतिशत तक रहेगा और हवा छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. इसके अलावा कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं 9 व 10 जनवरी को बूंदाबांदी की वजह से तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है.

प्रदूषण में हुआ सुधार:उधर दिल्ली के एक्यूआई में थोड़ा सुधार देखा गया है, लेकिन इसके बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स अब भी बेहद खराब श्रेणी में ही बरकरार है. दिल्ली में आज एक्यूआई 312 दर्ज किया गया, जबकि फरीदाबाद में 247, गुरुग्राम में 172, गाजियाबाद में 240, ग्रेटर नोएडा में 288 और नोएडा में एक्यूआई 282 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो सिरी फोर्ट में 319, मंदिर मार्ग में 333, आर के पुरम में 350, पंजाबी विभाग में 345, जेएलएन स्टेडियम में 323, नेहरू नगर में 370, द्वारका सेक्टर 8 में 314, पटपड़गंज में 345 और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 340 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-IGI एयरपोर्ट पर शाम का मौसम हुआ खराब, 35 से ज्यादा उड़ानें 2 से 9 घंटे तक लेट

वहीं अशोक विहार में 315, जहांगीरपुरी में 348, रोहिणी में 313, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 332, ओखला फेज टू में 345, वजीरपुर में 347, श्री अरविंदो मार्ग में 340, पूसा में 330, मुंडका में 312, आनंद विहार में 370, न्यू मोती बाग में 333 बना हुआ है. अलीपुर में 263, शादीपुर में 293, एनएसआईटी द्वारका में 274, आईटीओ में 260, बवाना में 289, नरेला में 282, इहबास दिलशाद गार्डन में 284, डीटीयू में 193 और सोनिया विहार में एक्यूआई 189 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-ठंड को लेकर योगी सरकार ने चलाया मिशन मोड, नोएडा में नहीं दिख रहा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details