आचार्य शिव कुमार शर्मा, ज्योतिषाचार्य नई दिल्ली/गाजियाबाद: वार्षिक राशिफल 2023 (Yearly Horoscope 2023) में मुख्य रूप से बृहस्पति ग्रह मीन और मेष राशि में संचरण करेंगे. न्याय के देवता शनिदेव इस साल कुंभ राशि में रहेंगे, राहु मेष और मीन राशि में और केतु तुला और कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. अधिक समायवधि वाले ग्रह राहु, केतु, बृहस्पति और शनि की गोचर अवस्था रहेगी. इनके गोचर का 12 राशियों पर क्या प्रभाव रहेगा बता रहे हैं, शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद (Shiv Shankar Jyotish Evam Vastu Anusandhan Kendra, Ghaziabad) के आचार्य शिव कुमार शर्मा (Acharya Shiv Kumar Sharma).
मेश राशि:मेष राशि के जातकों को साल 2023 में विशिष्ट सफलता मिलेगी. मेहनत के चलते सितारा बुलंद होगा. नवीन संबंधों से धन का लाभ होगा. भाग्य का विकास निरंतर चलता रहेगा. निकटस्थ स्थानों की यात्रा करेंगे. भूमि, भवन आदि का भी लाभ होगा. आपकी उच्च आकांक्षाएं बढ़ती रहेंगी किंतु जोश में होश न खोएं. परिवार या मित्रों से परस्पर नोकझोंक के योग बन रहे हैं. कुछ विशिष्ट कार्य या योजनाएं बनेगी, जो आपके व्यवसाय और लाभ का साधन बनेंगी. परिवार में मंगल उत्सव का भी आयोजन होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें. बुजुर्ग व्यक्तियों का आशीर्वाद लें और हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ अवश्य किया करें.
वृषभ राशि:वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2023 सूझबूझ से काम लेने का है. कार्य क्षेत्र में किसी के सहयोग से लाभ होगा. सामाजिक सम्मान मिलेगा. घर गृहस्थी में चहल पहल रहेगी. मंगल उत्सव होंगे. धन का आगमन लगातार होता रहेगा, किंतु घर के खर्चों की वजह से अभाव सा महसूस होगा. कानूनी रूप से कोई विवाद आरंभ हो सकता है. इसलिए किसी से अनावश्यक विवाद में न फंसे. इस वर्ष वाहन आदि खरीदने का योग भी बन रहा है. राजनीति के क्षेत्र में भी आप आगे कदम बढ़ा सकते हैं. शुक्रवार को सफेद वस्त्र दान करें. श्री सुक्तम का पाठ या विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
मिथुन राशि:मिथुन के जातकों के लिए यह साल लंबी यात्राओं का रहेगा. नए कार्य बनने के योग बनेंगे. जोश में होश न खोएं. मर्यादा से युक्त व्यवहार करें. साझेदारी में काम से बचें. अपने क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के सहयोग से लाभ मिलता रहेगा. इस वर्ष स्थान परिवर्तन अच्छा नहीं है. प्रतियोगिताओं व प्रतिस्पर्धाओं में मन विचलित हो सकता है. विशेष ध्यान रखें. पारिवारिक अथवा सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ेगी. सूझबूझ से धन आगमन के योग बनेंगे. नए मित्रों से फायदा होगा. दुर्गा मां की पूजा करें. देवी सुक्तम का पाठ करें. सूर्य को जल दें.
कर्क राशि:इस साल लंबित पड़े कार्यों में सफलता मिलेगी. पुराने चले आ रहे विवाद आदि में सफलता मिलने के योग हैं. छोटी मोटी यात्राओं से लाभ होता रहेगा. परिवार में एकता स्थापित करें. शक्ति का संचय होगा. यह साल विशेष सफलताएं देने वाला है. आलस्य से बचें. किसी प्रयोजन की सिद्धि में सफलता के योग हैं. छोटे यात्रा लाभकारी होंगी. मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक सुख का आनंद मिलेगा और घर में नवीन संसाधनों में धन खर्च होगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. यदा-कदा पेट संबंधी रोग हो सकते हैं. गणेश जी की पूजा नियमित करें. गणेश जी की आरती करें. बुधवार को लड्डुओं का भोग लगाएं.
सिंह राशि:सिंह राशि वालों के लिए यह साल चल-अचल संपति खरीदने अथवा बेचने का योग है. कानूनी विवाद और व्यवसायिक उलझनें सुलझ जाएगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. आशातीत लाभ के योग बनेंगे. धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे. मर्यादा रहित व्यवहार करें. परिवार में मंगल उत्सव होगा. यात्राओं से मन खिन्न रहेगा. भौतिक वस्तुओं का आनंद मिलेगा. दिनचर्या को ठीक रखें. किसी कानूनी विवाद में ना फंसे लंबी. लंबी यात्रा इस वर्ष त्याग दें. शिव की पूजा करें. ओम् नमः शिवाय मंत्र का जाप करें और सूर्य को तांबे के लोटे में जल देते रहे.
कन्या राशि:कन्या राशि वालों के लिए व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. नौकरी पेशे वालों के लिए शुभ संकेत है. दूरस्थ स्थानों की यात्रा लाभदायक होगी. कोई शत्रु षड्यंत्र कर सकते हैं. विशेष ध्यान रखे, लेकिन इस वर्ष में अच्छा समय आपकी प्रतीक्षा कर रहा है. अपने बल पौरुष द्वारा परिस्थितियों पर काबू करें. निरंतर लाभ होता रहेगा. व्यर्थ में भ्रमण करने से बचें. अचानक धन का लाभ अथवा हानि दोनों का योग बन सकते हैं. इसलिए मन को परेशान ना होने दें. मेहनत के चलते सितारा बुलंद होगा. साहित्य, संगीत, मनोरंजन में मन लगेगा. दुर्गा मां की पूजा करें. गायत्री मंत्र का जाप निरंतर करते रहे. गौशाला में बुधवार को चारा दान करें अथवा गौ सेवा करें.
तुला राशि:तुला राशि वालों के लिए यह 2023 का वर्ष आनंददायक होगा. नई योजनाओं का विस्तार होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी अथवा व्यवसाय में भरपूर लाभ होगा. परिवार में खुशियों के वातावरण बनेंगे. व्यक्तिगत इच्छाएं दूसरों पर न थोपें. प्रसन्न रहने का अवसर ढूंढें. घर गृहस्थी के कार्यों में मन लगेगा. समाज और परिवार में सम्मान बढ़ेगा. किसी भी क्षेत्र में अपने व्यक्तिगत राय न दें. विवादित कार्यों में ना पड़ें. यदा-कदा मन में खिन्नता आ जाएगी या कोई काम बनते-बनते रह सकता है, लेकिन निराश न हो. धन का आवागमन बना रहेगा. इस वर्ष पूंजी निवेश करने में फायदा होगा. लक्ष्मी जी की पूजा करें. श्री सुक्तम का पाठ करें और सफेद मिष्ठान बच्चों को बांटे.
वृश्चिक राशि:गोचर ग्रहों के अनुसार यह वर्ष चुनौतीपूर्ण रहेगा. धन और लाभ के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी. किंतु विरोधी आपके विरुद्ध षड्यंत्र सकते हैं. विशेष सावधान रहना चाहिए. आत्मविश्वास बढ़ा चढ़ा रहेगा. परिजनों के सहयोग से लाभ होगा. धार्मिक यात्राओं करने का अवसर आएगा. किसी से झगड़ा विवाद न फंसे. समस्याओं के समाधान यथा समय मिलते रहेंगे. देश विदेश से सुखद समाचार प्राप्त होंगे. वर्ष के उत्तरार्ध में स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखना पड़ेगा. चोट आदि का डर रहेगा. किसी नवीन कार्य पर विचार कर सकते हैं अथवा भूमि भवन आदि का क्रय कर सकते हैं. हनुमान जी की पूजा करें. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करते रहे.
धनु राशि:धनु राशि के व्यक्तियों के लिए यह वर्ष से नवीन अनुसंधान का रहेगा. मन में कुछ नया करने के विचार आएंगे. उन्नति के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे. समाज में प्रभाव बढ़ेगा किन्तु स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. परिवार में मंगल उत्सव होंगे. किसी पारिवारिक जन के प्रति चिंतित रहेंगे. वाहन आदि के लेनदेन में फायदा रहेगा. नए राजनीतिक संबंधित अथवा संपर्क बनेंगे. मन की निराशा दूर होंगी, किंतु आपको हमेशा सकारात्मक सोचना होगा. विष्णु भगवान की पूजा करें. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. ओम् नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करते रहें.
मकर राशि:मकर राशि वालों के लिए यह वर्ष में शनि के साढ़ेसाती की अंतिम ढैया का होगा. कुंभ राशि का शनि धन भाव में बैठा हुआ. समय-समय पर विशेष लाभ कराएगा. परिवार के बड़े बुजुर्ग लोगों की सेवा करें और सलाह लेते रहें. लंबे समय से चले आ रहे विवाद समाप्त हो जाएंगे. छोटी बड़ी यात्राओं का सुख मिलेगा. दांपत्य जीवन में यदा-कदा निराशाजनक वातावरण बन सकता है. इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें. सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. उच्च अधिकारियों से अथवा राजनेताओं से संबंध बनेंगे. आप किसी नए प्रोजेक्ट पर भी कार्य कर सकते हैं. हनुमान जी की पूजा करें अथवा शनि मंदिर में सरसों के तेल का दान करें. गरीब अथवा मजदूर को खाना खिलाएं.
कुंभ राशि:यह वर्ष शनि की साढ़ेसाती की दूसरी ढैया का है. शनिदेव अपनी राशि कुंभ पर पूरे वर्ष रहेंगे. नैतिक कार्य करते रहने से निरंतर सफलता मिलेंगी. उच्च अधिकारियों से मधुर संबंध रहेंगे. सुख समृद्धि, श्रीवृद्धि का संयोग बनेगा. निकटतम स्थानों की यात्राएं भी हो सकती हैं. गृहस्थी में समरसता बनाए रखें. परिवार में मंगल उत्सव से होने की संभावना है. किसी कानूनी विवाद में ना फंसे. लाभ के नए अवसर मिलेंगे. भूमि भवन क्रय विक्रय का योग है. वाणी पर नियंत्रण रखें लाभ होगा. धन प्राप्ति के नए-नए तरीके उजागर होंगे. सूर्य की पूजा करें. रामरक्षास्तोत्रम् अथवा हनुमान चालीसा नित्य पढें. गरीबों निर्धनों को भोजन वस्त्र आदि का दान करें.
मीन राशि:मीन राशि वालों के लिए यह वर्ष में कुछ विशेषता लेकर आ रहा है. घर में सुख संसाधनों पर पैसा खर्च होगा. यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. उचित वस्तुओं का लाभ मिलेगा. कारोबार की नई रूपरेखा बनेगी. प्रतियोगिता परिणामों में अनुकूलता मिलेगी, लेकिन किसी से प्रतिस्पर्धा करने में समय न गवाएं. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें और वाहन धीमी गति में चलाएं. कारोबार अथवा नौकरी पेशे में उन्नति के अच्छे योग हैं. मित्रों के साथ समय प्रसन्नता से बीतेगा. किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह से कार्य बनेंगे. विष्णु भगवान की पूजा करें. गायत्री मंत्र का जाप करें और सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है. यहां यह बताना जरूरी है कि ETV Bharat किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एस्ट्रॉलजर से जानें कैसा बीतेगा सप्ताह, 1 उपाय से मिलेगा सुकून, साथ में Lucky Day, Colour