नई दिल्लीःदिल्ली सरकार के लिए साल 2023 की शुरुआत मंत्रियों और विधायकों के घर सीबीआई और ईडी की छापेमारी से हुई. शुरुआत में ही 14 जनवरी को सीबीआई ने आबकारी घोटाला मामले में आरोपित पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर में छापा मारा था. इसके बाद दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे आप विधायक अमानतुल्लाह खान, दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई. दिल्ली में इस साल विकास कार्यों से ज्यादा दिल्ली सरकार के घोटाले और जांच एजेंसियों की छापेमारी को लेकर सुर्खियों में रही.
इन घोटलों में दिल्ली सरकार का नाम:संजय सिंह पर शराब घोटाले का पैसा लेने का आरोप लगा तो वहीं अरविंद केजरीवाल की आलोचना बंगले के रेनोवेशन में करोड़ों रुपये खर्च करने को लेकर हुई. मीडिया में केजरीवाल के बंगले को शीशमहल नाम दिया गया. इसके अलावा भाजपा ने डीटीसी और जल बोर्ड में भी केजरीवाल सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया. इतना ही नहीं दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ और शिक्षा निदेशक रहे आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय पर भी अवैध तरीके से विरासत स्मारक को गिराकर अपने लिए बंगला बनवाने का आरोप लगा.
- 14 जनवरी 2023: दिल्ली सरकार के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री के दफ्तर में सीबीआई ने आबकारी घोटाले से संबंधित सबूतों की तलाश में छापेमारी कर एक कंप्यूटर जब्त किया. इससे पहले सीबीआई अगस्त 2022 में भी सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी.
- 5 मई 2023: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन का मामला सामने आया. बंगले में किसी ने 45 करोड़ रुपये, 55 करोड़ और 171 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगा. जिसकी कैग और सीबीआई से जांच शुरू कराई गई.
- 31 जुलाई 2023: दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ उदित प्रकाश राय को स्मारक तोड़कर अपने लिए आधिकारिक सरकारी आवास बनाने के मामले में निलंबित कर दिया.
- 4 अक्टूबर 2023: आबकारी घोटाला मामले से संबंधित मनी लांड्रिंग के आरोप में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर ईडी ने छापेमारी की. साथ ही शाम को संजय सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया.
- 7 अक्टूबर 2023: ईडी ने संजय सिंह के सहयोगी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को भी पूछताछ के लिए बुलाया. ईडी का आरोप है कि सर्वेश और विवेक ने मिलकर मनी लांड्रिंग के पैसे को ठिकाने लगाया.
- 10 अक्टूबर 2023: ईडी ने आप के ओखला विधानसभा से विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के घर पर मनी लांड्रिंग और वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी तरीके से लोगों को भर्ती कराने व उनसे पैसे लेने के मामले में छापेमारी की.
- 25 अक्टूबर 2023: ईडी ने कोर्ट में आप सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल कर कहा कि जैन के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले की जांच में आय से अधिक संपत्ति का मामला भी सामने आया है. जैन मनी लांड्रिंग के मामले में पिछले एक साल से जेल में बंद थे. उन्हें मई माह में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी. जिसे अभी तक कई बार बढ़ाया जा चुका है.
- 2 नवंबर 2023: ईडी ने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण और श्रम विभाग के मंत्री राजकुमार आनंद के घर छापेमारी की. ईडी ने आनंद के सरकारी बंगले, निजी आवास, दफ्तर सहित उनसे जुड़े कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की. राजकुमार आनंद के घर हुई इस छापेमारी को सीमा शुल्क घाटाले से संबंधित बताया गया था.
- 30 नवंबर 2023: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जल बोर्ड में 500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी को पत्र लिखकर जल बोर्ड में हुए घोटाले की जांच शुरू कराने की मांग की थी.