नई दिल्लीःहरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली में यमुना नदी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. इसका जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 206.56 मीटर पर पहुंच गया है. यह आंकड़ा सोमवार सुबह 7 बजे का है. वहीं रविवार रात 10 बजे इसका जलस्तर 206.44 मीटर दर्ज किया गया था.
यमुना का वार्निंग लेवल 204.50 मीटर है, जो अभी दो मीटर ऊपर बह रही है. अनुमान है कि शाम तक यमुना के जलस्तर में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इससे दिल्ली के यमुना खादर इलाके में ही नहीं दिल्ली के मजनू का टीला, सिविल लाइन्स, कश्मीरी गेट, यमुना बाजार जैसे निचले इलाकों में भी एक बार फिर से बाढ़ आने की संभावना बन रही है.
पल्ला से लेकर ओखला तक करीब 22 किलोमीटर में यमुना खादर के इलाके जलमग्न हो चुके हैं. वजीराबाद पर यमुना बाढ़ के पानी से लबालब भरी हुई है. कश्मीरी गेट इलाके में यमुना का पानी लोहे के पुल को छूकर बह रहा है, जिससे एक बार फिर दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं जल एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वजीराबाद प्लांट के दौरे के दौरान हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़े जा रहे पानी को लेकर चिंता व्यक्त की है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल कर राहत कैंप में पहुंचाया जा रहा है. साथ ही लोगों को मुनादी कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा जा रहा है.