नई दिल्ली: दिल्ली में भारी बारिश के बीच यमुना का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना के आसपास निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार जलस्तर बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सरकार और प्रशासन मौके पर मौजूद है, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल रही है. अब इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी द्वारा यमुना के आसपास के इलाकों में राहत शिविर कैंप का आयोजन किया गया है.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अगुवाई में राहत कैंप शिविर में लगभग 10 राहत सामग्री की गाड़ियां भेजी गई. राहत सामग्री वाहन में दाल, चावल, सोयाबीन, मैगी इत्यादि है. वाहन को रवाना करने के बाद सचदेवा ने कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता राहत कैंप शिविर में डटे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि जो भी लोग बाढ़ से प्रभावित हैं उन तक यह सुविधाएं पहुंचाई जाए.
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में जिस तरीके से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, इसके लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार हैं. मॉनसून से पहले अधिकतर नालों की सफाई नहीं हो पाई. केजरीवाल कब तक अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते रहेंगे.