नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में भीषण बारिश के चलते सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो गया है. दिल्ली-NCR क्षेत्र में बारिश के कारण बहुत सी सड़कें पानी से भर गई है. वहीं दिल्ली के पुराने यमुना पुल पर रेल यातायात मंगलवार, सुबह 6 बजे से अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. इस संबंध में उत्तर रेलवे की तरफ से आदेश जारी किया गया है.
जलस्तर के बढ़ने के साथ, दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों ने अपने-अपने घर छोड़ दिए. मयूर विहार एक्सटेंशन क्षेत्र के लोग सड़कों पर चले आए हैं. दिल्ली सरकार में जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जलस्तर के बढ़ने के मामले में सरकार की सतर्कता की बात की और बताया कि सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
पुराने रेलवे पुल का जलस्तर:यमुना में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है. बाढ़ नियंत्रण दैनिक बुलेटिन के अनुसार 10 जुलाई, रात्रि 11:00 बजे बाढ़ की स्थिति इस प्रकार बढ़ी है.
- चेतावनी स्तर- 204.50 मीटर
- खतरे का स्तर- 205.33 मीटर
- निकासी स्तर- 206 मीटर
- हथनी कुंड बैराज का वर्तमान डिस्चार्ज रात 11:00 बजे 2,20,363 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
- पुराने रेलवे पुल का वर्तमान स्तर- 206.04 मीटर रात्रि 11:00 बजे तक
- पुराने रेलवे पुल का अपेक्षित स्तर पूर्वानुमान संख्या 2 (आर) के अनुसार 11/07/22 को प्रातः 03:00 बजे पुराने रेलवे पुल के स्तर का जल स्तर 206.40 मीटर बढ़ जाएगा और उसके बाद यह स्तर और बढ़ेगा.