दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi flood: खुद को दोहराता इतिहास... लालकिले की दीवारों को छुआ यमुना का पानी - Delhi Red Fort Flood

दिल्ली में इन दिनों यमुना विकराल रूप धारण किए हुए है. जलस्तर खतरे के निशान से करीब 3 मीटर ऊपर पहुंच गया है. यही वजह है कि यमुना का पानी अब शहर की तरफ प्रवेश कर गया है. लालकिला जहां सैकड़ों साल पहले यमुना छूकर निकलती थी, आज उसी स्वरूप में आ गई है.

लालकिले की दीवारों को छुआ यमुना का पानी
लालकिले की दीवारों को छुआ यमुना का पानी

By

Published : Jul 14, 2023, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: आपने कई लोगों से सुना होगा कि इतिहास अपने आप को दोहराता है. इसका बड़ा उदाहरण आज दिल्ली वालों के सामने है. यमुना नदी का विकराल स्वरूप दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है. हालात यह है कि बाढ़ का पानी लाल किले तक पहुंच गया. यह देख कर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

लाल किले की पुरानी पेंटिंग वायरल: सोशल मीडिया पर लाल किले की पुरानी पेंटिंग तेजी से वायरल हो रही है. इसमें जो नजारा देखने को मिल रहा है, वो उस समय का है, जब यमुना नदी लाल किले से होकर गुजरती थी. लेकिन फिर यमुना धीरे-धीरे सिकुड़ती चली गई और अंत में किले की दीवार से काफी दूर हट गई. आज फिर यमुना ने अपने इतिहास को दोहराया और दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई साल के बाद अब उसी लाल किले को यमुना ने छुआ है.

लालकिले की दीवारों को छुआ यमुना का पानी

'ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया:यह पेंटिंग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हर्ष वत्स नाम के यूजर ने इस पोस्टर को शेयर किया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक तरफ लाल किले के आसपास पानी है. वहीं दूसरी तरफ पुराने जमाने में किले से होकर बहती नदी का नजारा. उन्होंने कैप्शन में लिखा- नदी कभी नहीं भूलती! दशकों बाद भी वो अपने रास्ते पर वापस आ जाती है, यमुना ने अपना रास्ता कब्जा कर लिया है. 13 जुलाई को पोस्ट की गई इमेज को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा- जाग जाओ दिल्ली वालों. दूसरे ने लिखा- वाह! क्या नजारा था. एक यूजर ने दावा किया है कि पेंटिंग 1890 की है.

लाल किला भारत की धरोहर: लाल किले के पास जलभराव लोगों के बीच कौतुहल का विषय बन गया. आपदा से निपटने के बारे में सोचने के बजाय लोग सेल्फी, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. लाल किला दिल्ली के साथ साथ देश की शान है. यह ऐसी धरोहर है जिसको देखने देश विदेश के कोने कोने से लोग आते हैं. बता दें, मुगल सम्राट शाहजहां ने लाल किले को अपनी राजधानी शाहजहांनाबाद के महल के रूप में बनवाया था. लाल किले की दीवारों की लंबाई 2.5 किलोमीटर है. दीवारों की ऊंचाई यमुना नदी की ओर 18 मीटर जबकि शहर की ओर 33 मीटर है.

ये भी पढ़ें:Delhi flood Explainer: यमुना के सैलाब में डूूबी दिल्ली, बाढ़ आने की क्या वजह है? समझें पूरी कहानी

ये भी पढ़ें:Delhi Flood: दरिया बनी दिल्ली, BJP और कांग्रेस ने केजरीवाल को बताया फेल, AAP का पलटवार

ये भी पढ़ें:Delhi Flood: ITO, लालकिला और राजघाट जलमग्न, जानें और कौन-कौन इलाके पानी में डूबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details