नई दिल्ली: आपने कई लोगों से सुना होगा कि इतिहास अपने आप को दोहराता है. इसका बड़ा उदाहरण आज दिल्ली वालों के सामने है. यमुना नदी का विकराल स्वरूप दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है. हालात यह है कि बाढ़ का पानी लाल किले तक पहुंच गया. यह देख कर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
लाल किले की पुरानी पेंटिंग वायरल: सोशल मीडिया पर लाल किले की पुरानी पेंटिंग तेजी से वायरल हो रही है. इसमें जो नजारा देखने को मिल रहा है, वो उस समय का है, जब यमुना नदी लाल किले से होकर गुजरती थी. लेकिन फिर यमुना धीरे-धीरे सिकुड़ती चली गई और अंत में किले की दीवार से काफी दूर हट गई. आज फिर यमुना ने अपने इतिहास को दोहराया और दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई साल के बाद अब उसी लाल किले को यमुना ने छुआ है.
'ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया:यह पेंटिंग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हर्ष वत्स नाम के यूजर ने इस पोस्टर को शेयर किया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक तरफ लाल किले के आसपास पानी है. वहीं दूसरी तरफ पुराने जमाने में किले से होकर बहती नदी का नजारा. उन्होंने कैप्शन में लिखा- नदी कभी नहीं भूलती! दशकों बाद भी वो अपने रास्ते पर वापस आ जाती है, यमुना ने अपना रास्ता कब्जा कर लिया है. 13 जुलाई को पोस्ट की गई इमेज को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा- जाग जाओ दिल्ली वालों. दूसरे ने लिखा- वाह! क्या नजारा था. एक यूजर ने दावा किया है कि पेंटिंग 1890 की है.