दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना प्राधिकरण शुरू करेगा सिंगल विंडो सिस्टम, उद्यमियों को एक छत के नीचे मिलेंगी सुविधाएं

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के दायरे में उद्योग लगाने और कारोबार शुरू करने वाले लोगों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम (Single Window System) डेवलप करने का फैसला लिया है. इस व्यवस्था के तहत जरूरी लाइसेंस अनापत्ति और अनुमति एक ही कार्यालय में मिलेंगे.

Yamuna authority will start single window system
Yamuna authority will start single window system

By

Published : Dec 28, 2022, 5:07 PM IST

डॉ. अरुण वीर सिंह, सीईओ, यमुना विकास प्राधिकरण

नई दिल्ली/नोएडा:यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के दायरे में उद्योग लगाने और कारोबार शुरू करने वाले उद्यमियों के लिए बड़ी खबर है. प्राधिकरण ने उद्यमियों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम (Single Window System) डिवेलप करने का फैसला लिया है. इस व्यवस्था के तहत जरूरी लाइसेंस अनापत्ति और अनुमति एक कार्यालय में ही मिलेंगे. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इन तमाम विभागों के डेक्स अथॉरिटी के दफ्तर में स्थापित करने का फैसला लिया है. इसके लिए राज्य सरकार को भी एक प्रस्ताव भेजा गया है.

उद्यमियों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी सारी सुविधाएं:उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन यूएस डॉलर इकॉनोमी (One trillion US dollar economy) बनाने के लिए यमुना अथॉरिटी सबसे अहम भूमिका निभाने जा रही है. यमुना सिटी में लगने वाली देशी, विदेशी कंपनियों को विभिन्न विभागों से एनओसी और लाइसेंस लेने पड़ते हैं. उद्यमियों को दफ्तर के इधर से उधर चक्कर लगाने पड़ते हैं, यमुना अथॉरिटी में उद्योग लगाने वालों को सहूलियत मिलेगी. इन सभी विभागों की डेस्क अब यमुना अथॉरिटी में खुलेगी, एक ही छत के नीचे उद्यमियों को सभी जरूरी एनओसी मिल जाएगी. उद्यमियों को एनओसी के लिए विभागों में अब धक्के नहीं खाने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023 को लेकर डीसीपी ऑफिस में पुलिस और आरडब्लूआए की हुई बैठक

यमुना अथॉरिटी वहन करेगी सारे खर्च:यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि इंडस्ट्री चलाने वालों से पहले उद्यमियों को कई विभागों से एनओसी लेनी पड़ती है, इन्हें एनओसी के लिए विभाग नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में अलग-अलग स्थानों पर फैले हुए उद्यमियों को एनओसी के लिए विभागों में दौड़ना पड़ता है, जिसमें कई महीने एनओसी लेने में लग जाते हैं. अब यमुना अथॉरिटी ने सभी विभागों के दफ्तर एक ही छत के नीचे खोले जाएंगे. इसके लिए प्रशासन को पत्र भेजा है. इन सभी विभागों का पूरा खर्च यमुना अथॉरिटी उठाएगी, जिसमें दफ्तर की जगह स्टाफ के बैठने की जगह, कंप्यूटर, बिजली आपूर्ति समेत सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

यमुना सिटी में आएंगी नामी गिरामी कंपनियां:यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ का कहना है कि प्राधिकरण यमुना सिटी में जापान और कोरिया की 500-500 एकड़ जमीन पर दो बड़ी इंडस्ट्रियल सिटी बसाने जा रही है. सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका समेत कई देशों की नामी गिरामी बड़ी कंपनी आ रही हैं, जिनमें एप्पल, सैमसंग और मित्सुबिसी शामिल हैं. कई देशों की बड़ी कंपनियां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश करने जा रही हैं. कई बड़े होटल और नामी यूनिवर्सिटी आ रही हैं. इन सभी को फायर, पॉल्यूशन, बिजली, स्टांप ड्यूटी, एमएसएमई रजिस्ट्रेशन, पीएफ, ईएसआई और जीआईसी समेत तमाम विभागों से एनओसी रजिस्ट्रेशन लेने के लिए इधर से उधर चक्कर लगाने पड़ते हैं, अब वह एक ही छत के सिंगल विंडो सिस्टम (Single Window System) से आसानी से अपना काम कराकर एनओसी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023 से पहले 5 जोन डेवलप करेगी एमसीडी, दिल्ली को दी जाएगी खूबसूरत शक्ल

ABOUT THE AUTHOR

...view details