नई दिल्ली:दिल्ली में शनिवार को अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के द्वारा यादव शौर्य दिवस मनाया गया. यदुवंशी महासभा के अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. देशभर के अलग-अलग राज्यों से इस कार्यक्रम में यादव समुदाय के लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में यादव समुदाय की महिलाएं भी पहुंची. यदुवंशी महासभा के लोगों ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि अहीर रेजिमेंट उनका हक है. देश में सबसे ज्यादा आबादी यादवों की है. अगर एक साथ रहेंगे तो सरकार हमारी बात मानेगी.
विजेंद्र यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग कई सालों से चल रही है. कई बड़े आंदोलन कर चुके हैं. अब रामलीला मैदान में भी फिर से आंदोलन किया जाएगा. आज जंतर मंतर पर यह प्रदर्शन सरकार को इस बात की चेतावनी के लिए है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में अहीर समाज के लोगों का दबदबा रहा है. सबसे ज्यादा यादव समाज के जवान भारतीय सेना में शहीद हुए हैं, बावजूद उसके आज भी अहीर रेजिमेंट का हक नहीं दिया जा रहा है.