नई दिल्ली: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ (GSTA) के महासचिव अजय वीर यादव ने पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से शिक्षक संघ ने मांग की है कि शिक्षक भर्ती में गेस्ट टीचरों को अवसर दिया जाए. संघ ने सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में डीएसएसएसबी द्वारा शिक्षक भर्ती करवाए जाने के निर्णय का स्वागत की किया है और इस शिक्षक भर्ती में गेस्ट टीचरों को अवसर देने की मांग की है.
बताते चले कि दिल्ली सरकार में विगत दस वर्षों से भी अधिक समय से गेस्ट टीचर सेवारत हैं. वर्तमान दिल्ली सरकार ने सरकार के प्रथम गठन से पूर्व 2014 में गेस्ट टीचरों को नियमित करने का वायदा किया था, किंतु लगभग 8 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी उनका नियमितिकरण नहीं हो पाने के परिणामस्वरूप अधिकांश गेस्ट टीचर ओवर एज हो चुके हैं तथा स्थायी होने की उम्मीद में उनका जीवन त्रिशंकु की भांति लटक गया है. साथ ही विगत 5 वर्षों से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद वेतन वृद्धि नहीं हुई है और महंगाई के चरम पर होने के कारण परिवार निर्वहन करने में उन्हें निरंतर संघर्ष करना पड़ रहा है.
शिक्षा मॉडल में गेस्ट टीचर का अहम रोलः राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ ने कहा है कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल में गेस्ट टीचरों का बहुत योगदान है. इसीलिए सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षक भर्ती हेतु 1- खाली पदों पर आवेदन के लिए सिर्फ गेस्ट टीचरों को ही अवसर दिया जाए. डीएसएसएसबी की लिखित परीक्षा से अतिरिक्त एडेड स्कूल भर्ती नियमों ( RR ) के अनुसार, अनुभव ( प्रति वर्ष के आधार पर ) के आधार पर अंक दिए जाए.