दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोगों को पसंद आ रहा है भारत रंग महोत्सव, नाटकों की टिकटें हुईं सोल्ड आउट

दिल्ली के श्री राम सेंटर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और कमानी ऑडिटोरियम में शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे तक भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

Bharat Rang Mahotsav
भारत रंग महोत्सव

By

Published : Feb 13, 2020, 6:46 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया गया है. लेखक गिरीश कर्नाड के लिखे गए तुगलक नाटक की प्रस्तुति भारत रंग महोत्सव में की जा रही है. नाटक की प्रस्तुति से पहले ही सभी टिकटें ऑनलाइन बिक चुकी हैं.

भारत रंग महोत्सव में नाटकों की टिकट फुल

भारत रंग महोत्सव में दिखाए जा रहे सभी नाटकों की टिकट ऑनलाइन बुक की जा सकती है लेकिन अधिकतर ऐसे शो हैं जिनकी टिकट पहले से ही सोल्ड आउट हो चुकी हैं.

भारत रंग महोत्सव के नाटकों की टिकट फुल

21वें भारत रंग महोत्सव के अंतर्गत 5:30, 6, 7 और 8 बजे रोजाना शो दिखाए जा रहे हैं. जिसके लिए कला प्रेमी बढ़-चढ़कर इन नाटकों को देखने के लिए आ रहे हैं. भारत रंग महोत्सव के अंतर्गत नाटकों की प्रस्तुति श्री राम सेंटर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और कमानी ऑडिटोरियम में शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे तक रखी जा रही है.

1 से 21 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में लेखक विलियम शेक्सपियर के रिचर्ड थर्ड, नाटक शांति निवास, तुगलक,रुइन्स इन रिवर्स, बिहाइंड द बॉर्डर्स, आई एम नॉट हियर आदि नाटकों की टिकटें चुकी है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कला प्रेमियों में लाइव परफॉर्मेंस को देखने के कितनी उत्सुकता है. जिसके लिए लोग पहले से ही बुकिंग कर रहे हैं जोकि फुल हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details