दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों ने निकाला कैंडल मार्च - 15th day of the protest

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरनारत पहलवानों ने रविवार शाम कैंडल मार्च निकाला. पहलवानों ने जंतर-मंतर के मैदान पर चक्कर लगाकर मार्च निकाला. कैंडल मार्च में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 9:10 PM IST

पहलवानों ने जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकाला

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को पहलवानों ने कैंडल मार्च निकाला. भारी संख्या में लोग इस कैंडल मार्च में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए. कैंडल मार्च में साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों के साथ ही 360 गांव पालम के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी भी शामिल हुए. पहलवानों ने जंतर-मंतर के मैदान पर चक्कर लगाते हुए मार्च निकाला.

यह भी पढ़ें-Kisan Mahapanchayat: किसानों का ऐलान-11 मई तक बेटियों को न्याय नहीं मिला तो 16 मई को होगा चक्का जाम

आपको बता दें कि पहलवानों के धरना-प्रदर्शन का आज 15वां दिन है. पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह गिरफ्तार नहीं होते हैं तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं आज सुबह देश भर से खाप पंचायत से जुड़े लोग जंतर-मंतर पर पहुंचे. वहां काफी देर तक बैठकों का दौर चला. बैठक के बाद देर शाम फैसला लिया गया कि पहलवान जंतर-मंतर पर बैठे रहेंगे और उनको खाप पंचायतों का समर्थन मिलेगा. पहलवानों की तरफ से सरकार को 21 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया है. कैंडल मार्च के दौरान हजारों की संख्या में शामिल हुए लोगों ने महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की.

इससे पहले भी पहलवान जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकाल चुके हैं. रविवार को काफी देर तक बैठक करने के बाद पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशवासियों से अपील की है कि हमारे समर्थन में आज शाम कैंडल मार्च निकालें. उनकी अपील पर देश के कई राज्यों में कैंडल मार्च निकाला गया है. धरने पर बैठे पहलवानों ने सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा किया और कहा. कहा कि अब तक की लड़ाई में आप लोगों ने हमारा खूब साथ दिया है. आगे की लड़ाई में भी हमें आपका साथ चाहिए.

यह भी पढ़ें-Kisan Mahapanchayat: हरियाणा के खाप चौधरियों के समर्थन के बावजूद जंतर मंतर पर भीड़ जुटाने में नाकाम रहे प्रदर्शनकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details