दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: पहलवानों के धरना प्रदर्शन का 25 दिन पूरा, नहीं दिखे ज्यादा समर्थक - विनेश फोगाट

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन का बुधवार को 25वां दिन था. यहां का माहौल आज बेहद शांत दिखा, कोई पार्टी के नेता आज नहीं पहुंचे.

delhi news
पहलवानों का धरना प्रदर्शन

By

Published : May 17, 2023, 8:03 PM IST

Updated : May 17, 2023, 9:01 PM IST

पहलवानों का धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारत के पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन को 25 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है. पहलवानों की तरफ से भी साफ कह दिया गया है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह गिरफ्तार नहीं होते तब तक हम यहां से हटने वाले नहीं है. हर रोज जंतर-मंतर पर पहलवानों को अलग-अलग राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है. पहले किसान संगठन, महिला संगठन, खाप महापंचायत से जुड़े हुए लोग भी पहुंची रहे हैं.

जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन में बुधवार को समर्थकों की कमी देखी गईं है. पहलवानों के धरना प्रदर्शन में बुधवार को कोई भी बड़ा राजनीतिक दल से जुड़ा नेता नहीं पहुंचा. हालांकि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण अभी भी जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में बैठे हुए हैं. बुधवार को जंतर-मंतर का माहौल बेहद शांत दिखा.

बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक और संगीता फोगट ने पिछले 25 दिनों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों से समर्थन हासिल किया है. 25 दिनों के दौरान, देशभर के सैकड़ों लोगों ने एकजुटता के साथ विरोध स्थल का दौरा किया है. कई ऐसे हैं, जो बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तक रुकने के लिए तैयार हैं. पहलवानों ने कहा कि अब देश के बाकी हिस्सों में प्रदर्शन करेंगे. विनेश फोगाट ने कहा कि अब ऐसा महसूस होने लगा है कि हमें जंतर-मंतर पर ही सीमित कर दिया गया है. इसलिए अब हम दूसरी जगहों पर पर भी प्रदर्शन करेंगे. सोमवार को इसकी शुरुआत पहलवानों ने कनॉट प्लेस से की थी.

गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका

वहीं पहलवानों ने धरना प्रदर्शन की जगह अब दिल्ली में जगह-जगह पहुंचकर पैदल मार्च भी निकालना शुरू कर दिया गया है. पहले दिन कनॉट प्लेस के पालिका बाजार में पैदल मार्च निकालकर समर्थन मांगा. दूसरे दिन प्रसिद्ध कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पहलवानों ने पैदल मार्च निकालकर पूजा अर्चना की. वहीं आज तीसरे दिन पहलवानों ने पैदल मार्च निकालते हुए गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका और गुरू के चरणों में अरदास की. इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :Wrestler Protest: विनेश फोगाट बोलीं- यह लड़ाई हमारी नहीं, देश की बेटियों के भविष्य की है

Last Updated : May 17, 2023, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details