नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारत के पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन को 25 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है. पहलवानों की तरफ से भी साफ कह दिया गया है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह गिरफ्तार नहीं होते तब तक हम यहां से हटने वाले नहीं है. हर रोज जंतर-मंतर पर पहलवानों को अलग-अलग राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है. पहले किसान संगठन, महिला संगठन, खाप महापंचायत से जुड़े हुए लोग भी पहुंची रहे हैं.
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन में बुधवार को समर्थकों की कमी देखी गईं है. पहलवानों के धरना प्रदर्शन में बुधवार को कोई भी बड़ा राजनीतिक दल से जुड़ा नेता नहीं पहुंचा. हालांकि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण अभी भी जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में बैठे हुए हैं. बुधवार को जंतर-मंतर का माहौल बेहद शांत दिखा.
बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक और संगीता फोगट ने पिछले 25 दिनों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों से समर्थन हासिल किया है. 25 दिनों के दौरान, देशभर के सैकड़ों लोगों ने एकजुटता के साथ विरोध स्थल का दौरा किया है. कई ऐसे हैं, जो बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तक रुकने के लिए तैयार हैं. पहलवानों ने कहा कि अब देश के बाकी हिस्सों में प्रदर्शन करेंगे. विनेश फोगाट ने कहा कि अब ऐसा महसूस होने लगा है कि हमें जंतर-मंतर पर ही सीमित कर दिया गया है. इसलिए अब हम दूसरी जगहों पर पर भी प्रदर्शन करेंगे. सोमवार को इसकी शुरुआत पहलवानों ने कनॉट प्लेस से की थी.