नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों ने28 मई को नई संसद के सामने होने वाली महापंचायत के लिए जगह-जगह जाकर आम जनता का समर्थन जुटाना तेज कर दिया है. धरने पर बैठी ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक बुधवार को फतेहाबाद पहुंची. साक्षी मलिक 28 मई को नई संसद के सामने होने वाली महिला महापंचायत के आयोजन को लेकर समर्थन जुटा रही हैं.
पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि जिस आरोपी पर पहले से ही 40 संगीन मुकदमे दर्ज हो और जो खुलेआम कत्ल की बात भी कबूल कर रहा हो उसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई न होना हैरान करने वाला है. पूरी सरकार और सरकारी तंत्र कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. यदि कोई सामान्य व्यक्ति होता तो अब तक वो सलाखों के पीछे होता, लेकिन सत्ताधारी दल का बाहुबली सांसद होने के कारण ही उसको खुली छूट दी जा रही है. आरोपी खुलेआम मीडिया में इंटरव्यू दे रहा है और देश की बेटियों पर लांछन लगा रहा है. आरोपी सांसद द्वारा खिलाड़ियों के खिलाफ अनाप शनाप बयान दिए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस न तो निष्पक्ष जांच कर रही है और न ही उसकी गिरफ्तारी कर रही है. उन्होंने कहा कि यह किसी एक बेटी की नहीं बल्कि भारत की हर बेटी की लड़ाई बन चुकी है.