नई दिल्लीःसागर पहलवान की हत्या (Wrestler Sagar Murder) के मुख्य आरोपी एवं दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान (Sushil Pehelwan) को मंडोली जेल (Mandoli Jail) से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) शिफ्ट कर दिया गया है. तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि शुक्रवार सुबह सुशील पहलवान को तिहाड़ जेल में संख्या दो में शिफ्ट किया गया है. सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ जेल में ही लॉरेंस बिश्नोई भी बंद है, जिसे जिससे सुशील ने अपनी जान को खतरा बताया था.
जानकारी के अनुसार बीते 4 मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में सागर पहलवान एवं उसके दो साथियों की पिटाई की गई थी. इस पिटाई के चलते जहां सागर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था तो वहीं उसके दो अन्य साथियों को अस्पताल से उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वह इस मामले में मुख्य गवाह हैं जिसके चलते उन्हें सुरक्षा भी दी गई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी सुशील पहलवान को उसके साथी अजय के साथ बीते 23 मई को गिरफ्तार किया था. फिलहाल 2 जून से सुशील पहलवान को न्यायिक हिरासत में रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः-जेल में लॉरेंस बिश्नोई से नहीं होगा सुशील का सामना, जेल प्रशासन ने बदला प्लान
मंडोली जेल से तिहाड़ में किया गया शिफ्ट
कोरोना संक्रमण के चलते जेल में आने वाले सभी कैदियों को कुछ दिन पहले तक मंडोली जेल में शिफ्ट किया जाता था. यहां पर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाता था और इसके बाद ही उन्हें उनकी रेगुलर जेल में भेजा जाता था. सुशील पहलवान को भी मंडोली जेल में क्वारंटीन अवधि के लिए भेजा गया था. यहां पर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पहले से बंद था जिससे सुशील ने अपनी जान को खतरा बताया था. इसके चलते उसके जेल में जाने पर लॉरेंस बिश्नोई को तिहाड़ जेल शिफ्ट कर दिया गया था. सुशील की क्वारंटीन अवधि 16 जून को समाप्त हो चुकी थी. लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे मंडोली जेल (Mandoli Jail) में ही रखा गया था. तिहाड़ जेल संख्या दो में सुरक्षा से संबंधित तमाम इंतजाम करने के बाद अब सुशील को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल संख्या दो में शिफ्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः-मंडोली जेल में बढ़ने लगी सुशील की धड़कन, जानिए क्या है वजह...
तिहाड़ जेल में ही बंद है लॉरेंस बिश्नोई
सुशील पहलवान ने जिस लॉरेंस बिश्नोई से अपनी जान को खतरा बताया था, वह भी फिलहाल तिहाड़ जेल में ही बंद है. जेल सूत्रों ने बताया कि सुशील की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल उसे अलग जेल में रखा गया है. लॉरेंस बिश्नोई जेल में किस जगह पर है. इसके बारे में जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से किसी के साथ यह जानकारी साझा नहीं की है. जेल सूत्रों का कहना है कि सुशील की सुरक्षा को लेकर तमाम बंदोबस्त किए गए हैं और उसे आम कैदियों से अलग सेल में रखा गया है.