नई दिल्ली:सागर पहलवान की हत्या के मामले में पुलिस ने सुशील पहलवान को छह दिन की रिमांड पर लिया है. यह मामला अब क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हो गया है. इसलिए रिमांड पर पूछताछ भी क्राइम ब्रांच के जरिए की जाएगी. पुलिस सुशील से न केवल हत्याकांड को लेकर बल्कि फरारी के दौरान मदद करने वालों को लेकर भी जांच करेगी. इसके अलावा वारदात में सुशील के साथ मौजूद रहे उसके साथियों की भी तलाश करेगी.
जानकारी के अनुसार बीते 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम पर हुई सागर पहलवान की हत्या के मामले में सुशील मुख्य आरोपी है. मॉडल टाउन थाने में एफआईआर दर्ज होते ही वह फरार हो गया था. 18 दिन तक फरार रहने के बाद सुशील को स्पेशल सेल ने रविवार सुबह उसके साथी अजय सहित मुंडका से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें:-महिला खिलाड़ी की स्कूटी पर था सुशील, इंटरनेट कॉल का कर रहा था इस्तेमाल
हत्या के इस मामले में अदालत ने सुशील को छः दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है. सोमवार से इस मामले की जांच क्राइम शुरू करेगी और सुशील से हत्याकांड को लेकर पूछताछ करेगी.
रिमांड पर सुशील से होगी यह पूछताछ
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि हत्या के इस मामले में सुशील से पूछा जाएगा कि सागर से उसका विवाद कब से चल रहा था. सागर की पिटाई के लिए असोदा गैंग से उसने मदद क्यों ली. वह इन गैंगस्टर को कैसे जानता है. वारदात में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे. वारदात के दौरान उसने पिटाई का वीडियो क्यों बनाया था. पिटाई में इस्तेमाल किया गया डंडा उसने कहाँ छिपाया. फरारी के दौरान किन-किन लोगों से उसकी मदद की.