दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sagar Dhankhar Murder Case: तिहाड़ में कर्मचारियों को हेल्थ टिप्स दे रहा सुशील पहलवान - तिहाड़ जेल में सुशील कुमार

सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में बंद दो बार का ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पुलिस कर्मियों को फिटनेस की टिप्स दे रहे हैं. जेल के कर्मचारी भी रुचि के साथ हेल्थ टिप्स फॉलो कर रहे हैंं.

wrestler-sushil-kumar-giving-health-tips-to-tihad-jail-staff-delhi
जेल कर्मचारियों को हेल्थ टिप्स दे रहा सुशील पहलवान

By

Published : Aug 7, 2021, 10:30 AM IST

नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में बंद दो बार का ओलंपिक पदक विजेता अब फिटनेस गुरु की भूमिका निभा रहा है. जेल के कर्मचारी सुशील से फिट रहने के टिप्स ले रहे हैं. इसके साथ ही रेसलिंग से शरीर को मजबूत करने की जानकारी भी उन्हें सुशील दे रहा है. जेल कर्मचारियों को सुशील यह भी बता रहा है कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.

सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील कुमार मुख्य आरोपी है. उसे जेल संख्या दो में रखा गया है. यहां पर पहले उसने अपने लिए स्पेशल डाइट और प्रोटीन वाले खाने की मांग की थी. इसे जेल प्रशासन ने अस्वीकार कर दिया था. इसके बाद सुशील ने ओलंपिक मैच देखने के लिए टीवी की मांग जेल प्रशासन के समक्ष रखी थी. इसे जेल अधिकारियों ने मंजूर कर लिया और सुशील इस पर मैच देख रहा है. जेल संख्या दो में ड्यूटी कर रहे अधिकांश कर्मचारी सुशील की तरह फिट बनना चाहते हैं. इसलिए वह सुशील से फिटनेस के टिप्स ले रहे हैं.


जेल सूत्रों ने बताया कि सुशील को जेल संख्या दो से कुछ समय के लिए कर्मचारी बाहर निकालते हैं. इस समय उसकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है. जेल कर्मचारी सुशील से फिटनेस के लिए टिप्स लेते हैं. जेल के भीतर लग रही इस फिटनेस पाठशाला में सुशील जेल कर्मचारियों को बताता है कि वह किस तरह से फिट रह सकते हैं. उनकी ड्यूटी के लिए फिटनेस बेहद आवश्यक है और इसके लिए उन्हें तैयारी करनी चाहिए. सुशील उन्हें फिटनेस के साथ ही डाइट के टिप्स भी दे रहा है. सूत्रों का कहना है कि जेल कर्मचारी सुशील के ओलंपिक पदक विजेता बनने के सफर के बारे में भी उससे कहानी सुनते हैं.

गौरतलब है कि बीते 5 मई को छत्रसाल स्टेडियम में पीट पीटकर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में सुशील को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. वह बीते जून महीने से जेल में बंद है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने बीते सोमवार को अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. अदालत ने शुक्रवार को इस आरोपपत्र पर संज्ञान भी ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details