नई दिल्ली/रोहतक: दिल्ली में सागर हत्याकांड का मामला सुलझा भी नहीं कि अब हरियाणा के रोहतक में एक और पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पहलवान वैश्य शिक्षण संस्थान के अग्रसेन स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहा था. इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी.
रोहतक में एक पहलवान की गोली मारकर हत्या मृतक अंकुश पहलवान रोहतक की विजय नगर कॉलोनी का रहने वाला था. वैश्य संस्था स्थित अग्रसेन स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहा था. उसी दौरान दो बाइक सवार युवक पहुंचे और अंकुश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके चलते अंकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए, जिसकी सूचना के बाद शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन फायर अंकुश पर किए गए हैं. जिस में से 6-7 गोलियां अंकुश को लगी हुई हैं. अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि इस हत्याकांड के पीछे क्या कारण है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि अंकुश एक पहलवान है, लेकिन फिलहाल ये नहीं पता चला है कि वह कहां पर पहलवानी करता था.
ये भी पढ़ें:-सागर पहलवान हत्याकांड: 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया सुशील, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दो बाइक सवार फायरिंग करने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी तक ये नहीं पता चला है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे क्या कारण था. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.