नई दिल्ली:दिल्ली में सोमवार को अयोध्या के रामलीला की प्रेस कांफ्रेंस की गई. अयोध्या की रामलीला पूरे विश्व में काफी प्रसिद्ध है. इस मौके पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहें. सचदेवा ने कहा कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है. पिछले साल अयोध्या की रामलीला को 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों देखने आए थे. इस साल हमारे कोशिश है कि 50 करोड़ से ज्यादा राम भक्त अयोध्या की रामलीला को देखें.
कैसे हुई थी शुरुआत:सचदेवा ने कहा कि अयोध्या के रामलीला की शुरुआत कोरोना काल में की गई थी. उस समय कहीं पर भी रामलीला नहीं दिखाई जा रही थी. हमने श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या पर रामलीला की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि अयोध्या की रामलीला को जब हम देखते हैं, तो ऐसा लगता हैं जैसे भगवान राम पृथ्वी पर उतर आए हो.
अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) व महासचिव शुभम मलिक ने कहा कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है, इसे राम भक्त अपने घरों में भी बैठकर देखते हैं. आज अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है. अभी तक 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्त इसको देख चुके हैं. अयोध्या की रामलीला को दुनिया के कोने-कोने में देखा गया है. हमारी कोशिश रहती है कि अयोध्या की रामलीला का हर साल नया रूप दर्शक को देखने को मिले.