नई दिल्ली:आज विश्व पृथ्वी दिवस है और इस उपलक्ष्य में पर्यावरण को साफ-सुथरा और स्वच्छ करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बदरपुर इलाके में पृथ्वी दिवस के मौके पर मानव श्रृंखला बनाई गई और लोगों को धरती और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
दक्षिणी दिल्ली के भाजपा जिला अध्यक्ष रोहतास विधुड़ी ने बताया कि बदरपुर क्षेत्र में पृथ्वी दिवस के मौके पर पर्यावरण और धरती को बचाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को जागरूक किया गया कि धरती को बचाना जीवन के लिए अति आवश्यक है. सभी को प्रदूषित रहित हवा मिले, स्वच्छ पानी मिले, इसलिए पर्यावरण की रक्षा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा चलाई गई प्लास्टिक फ्री मुहिम के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया है.
डॉ राजेश गणेश पार्थसारथी ने बताया कि पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बदरपुर में मानव श्रृंखला बनाई गई और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया है, क्योंकि स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का साफ-सुथरा होना अति आवश्यक है. वहीं, कार्यक्रम के आयोजक अनिल महाशय ने बताया कि पृथ्वी दिवस के मौके पर क्षेत्रवासियों को एकत्रित कर मानव श्रृंखला बनाई गई है. जिसके जरिए लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक भी किया गया है.