दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में छात्रों को मिलेगी ओलंपिक खेलों की वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग: शिक्षा मंत्री - दिल्ली स्पोर्ट्स कैपिटल

दिल्ली में मौजूदा शैक्षणिक सत्र से ही स्पोर्ट्स स्कूल शुरू होंगे. स्कूली छात्रों में खेल प्रतिभाओं को संवारा जाएगा. खिलाड़ियों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं और ट्रेनिंग दी जाएगी.

शिक्षा मंत्री आतिशी
शिक्षा मंत्री आतिशी

By

Published : Apr 12, 2023, 11:03 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल मौजूदा शैक्षणिक सत्र से शुरू होने जा रहा है. बुधवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूल शुरू होने की तैयारियों का जायजा लिया. शिक्षा मंत्री ने स्कूल में विकसित की जा रही स्पोर्ट्स सुविधाओं से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निरीक्षण किया. अधिकारीयों को जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के माध्यम से कम उम्र से ही खेल प्रतिभाओं को संवारना और उन्हें वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं व ट्रेनिंग देते हुए अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए तैयार करना है.

ओलंपिक खेलों की वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग

आतिशी ने कहा कि अब तक देश में हमेशा पढ़ाई और खेल को अलग-अलग माना गया है. यही कारण है कि इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद भी ओलंपिक में हम बहुत नीचे होते हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार इस अवधारणा को बदलने का काम कर रही है. दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के द्वारा माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. खिलाडियों का खेल ही उनकी पढ़ाई है. देश का हर आदमी कह सकेगा कि खेल भी पढाई है. बता दें कि स्पोर्ट्स स्कूल कक्षा 6 से 9 के लिए इस सत्र से ही शुरू हो जायेगा. टैलेंट स्काउटिंग द्वारा खेल प्रतिभाओं को चुना जाना है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि, इस स्कूल में देशभर की खेल प्रतिभाओं को शामिल किया जायेगा. जिन्हें वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग देकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने के लिए तैयार किया जाएगा. दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने अंतराष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू भी किए है, जिसके तहत राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कोच स्कूल में बच्चों को ट्रेनिंग देंगे. इस स्कूल में 10 ओलंपिक खेलों को शामिल किया गया है.

ओलंपिक खेलों की वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग
दिल्ली स्पोर्ट्स कैपिटल: शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल का विज़न है कि दिल्ली देश का स्पोर्ट्स कैपिटल बने. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस विज़न को पूरा करने में यूनिवर्सिटी अपनी अहम भूमिका निभाएगा. हम अपने स्पोर्ट्स स्कूल से छोटी उम्र से ही बच्चों को खेलों के लिए तैयार करेंगे.
ओलंपिक खेलों की वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग

स्पोर्ट्स स्कूल में बनाया जा रहा हॉस्टल:केजरीवाल सरकार का दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल एक रेजिडेंशियल स्कूल है. जहां छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल है. स्कूल परिसर में ही मौजूद 4 मंजिला इस हॉस्टल में छात्रों के लिए किचेन मेस सहित अन्य सभी सुविधाएं मौजूद है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों से मिलेगा प्रशिक्षण:दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एनरोल्ड स्टूडेंट्स को विशेष कोचों के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग दी जाएगी. शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ-साथ उनके खेल प्रशिक्षण का लगातार मूल्यांकन किया जाएगा. स्कूल के स्टूडेंट्स को वर्ल्ड-क्लास कोचिंग प्रदान करने के लिए स्कूल पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और एक्सपर्ट ट्रेनर्स को चुनेगी.

दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल की विशेषताएं:

  1. 250 लोगों की क्षमता वाला ऑडीटोरियम
  2. स्पोर्ट्स साइंस लैब
  3. आईटी सेंटर रूम
  4. टेबल टेनिस कोर्ट
  5. स्विमिंग पूल
  6. मल्टीपल स्पोर्ट्स ट्रेनिंग ब्लाक (कुश्ती, मुक्केबाजी और निशानेबाजी के लिए)
  7. हॉस्टल मेस
  8. मल्टीपर्पस रूम/ रीडिंग रूम
  9. एकेडमिक ब्लाक
  10. वेटलिफ्टिंग हॉल
  11. वार्म-अप ट्रैक
  12. 4 मंजिला हॉस्टल (लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग क्षमता 200+)

ये भी पढ़ें:Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार ने बनाया समर एक्शन प्लान, जानें

क्या है दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल:यह को-एड विद्यालय पूरी तरह आवासीय होगा. छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल सुविधा उपलब्ध होंगी. स्कूल 10 चुने गए ओलंपिक खेलों के लिए खेल प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें:CM Nitish Kumar met Kejriwal: केजरीवाल बोले- पूरी तरह उनके साथ हूं..., PM पद के उम्मीदवारी के सवाल को टाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details