नई दिल्ली: द्वारका डिस्टिक सेक्टर 8 के दादा देव मेला ग्राउंड में 11वां विश्व भोजपुरी सम्मेलन का आयोजन किया गया. पूर्वांचल एकता मंच ने दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने विश्व भोजपुरी सम्मेलन का उद्घाटन किया. विश्व भोजपुरी सम्मेलन का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ.वहीं दूसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम में साहित्यिक संगोष्ठी भोजपुरी कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक संध्या की भी आयोजन किया गया. जिसमें साहित्यिक संगोष्ठी कवि सम्मेलन, गोडऊ नाच पखाउज का नाच, दौदला फगुआ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें कलाकार पाखी हेगड़े, अंजना सिंह, कल्पना पटवारी ,राजू उपाध्याय, विजय भारती जैसे मशहूर कलाकारों ने शमां बांध दिया.
संस्कृति को और भी मजबूत बनाना है
इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने पूर्वांचल एकता मंच की जमकर सराहना किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अपनी सभ्यता और संस्कृति को मजबूती मिलती है. वही पूर्वांचल एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से देश और विदेश में रह रहे पूर्वांचलियों की संस्कृति को और भी मजबूत बनाना है.