नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की तरफ से विज्ञान भवन में आईएएस अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला अधिकारियों के लिए सिविल सेवकों की कार्य क्षमता निर्माण में वृद्धि के विषय पर आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आपको किसी से लड़ने की जरूरत नहीं है. बस आप लोग मेहनत और ईमानदारी से काम कीजिए, आपकाे कोई छू भी नहीं पाएगा.
वहीं मुख्य सचिव ने श्रोताओं को बताया कि कैसे नवीनतम तकनीक के प्रयोग से रेलवे आरक्षण प्रणाली, पासपोर्ट और एपिक कार्ड जारी करने आदि से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में क्रांति आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सिविल सेवकों की ओर से अभी भी बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है, ताकि दिल्ली को पूरे देश और दुनिया के सामने एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया जा सके. मुख्य सचिव ने यह भी कहा, 'हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश को लागू किया है, जिसके तहत एक राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की स्थापना की गई है. यह अन्य बातों के साथ राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार से संबंधित मामलों में सेवारत सिविल सेवकों और अन्य कर्मचारियों की क्षमता निर्माण के लिए सिफारिशें करने के लिए जिम्मेदार है.' उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार के दबाव में न आकर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से स्पष्ट रूप से बताए गए नियमों और विनियमों के अनुसार काम करें.