दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का डर : दिल्ली से घर लौटने को मजबूर मजदूर - दिल्ली लॉकडाउन न्यूज

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यूपी और बिहार लौटने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद हैं.

लॉकडाउन का डर
लॉकडाउन का डर

By

Published : Jan 10, 2022, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी की तीसरी लहर और लॉकडाउन लगने के डर के चलते देश के कोने-कोने से लोग अपने घरों की ओर लौटते दिख रहे हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यूपी और बिहार लौटने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद हैं.

कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया है. इसके साथ कई अन्य प्रकार की पाबंदियां भी लगाई गई हैं. ऐसे में प्रवासी मजदूरों को फिर से लॉकडाउन का डर सताने लगा है.

कोरोना की पहली लहर में लॉकडाउन के कारण लाखों मजदूर शहरों में फंस गए थे, जिसके चलते लाखों मजदूरों को पैदल ही हजारों किलोमीटर का सफर तय करके अपने घर लौटते देखा गया था.

लॉकडाउन का डर

ये भी पढ़ें-DDMA की बैठक खत्म, बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली में लगेगी ये पाबंदी

राजस्थान से आए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर घर के लिए ट्रेन का इंतजार करते हुए मजदूर विजय चौधरी ने बताया कि सोलर पावर प्लांट में उनके साथ मजदूर के तौर पर काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के डर से वह अपने घर वापस लौट रहे हैं. अगर लॉकडाउन लग जाता है तो वह फिर फंस जाएंगे. हालांकि उनको यह भी डर था कि कोरोना की लहर को देखते हुए उसके पाबंदियों के कारण फैक्ट्रियों के मालिकों ने मजदूरों की संख्या कम करनी शुरू कर दी है. आए दिन कई मजदूरों को अपना काम छोड़ना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए वह घर लौटने का फैसला उन्होंने किया है जब करोना की स्थिति ठीक हो जाएगी तब वह फिर काम ढूंढ़ने के लिए वापस लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details