दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की हंसराज कॉलेज की रैली में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता - different assembly constituencies

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की हंसराज कॉलेज में हुई रैली (rally at Hansraj College) और रोड शो में प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता पहुंचे. खानपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुमन नरेश गुप्ता भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची थीं. आम आदमी पार्टी नेता नरेश गुप्ता ने पार्टी के साथ अपनी पत्नी की जीत का दावा किया.

दिल्ली सीएम की हंसराज कॉलेज में रैली अलग-अलग विधानसभा से पहुंच रहे कार्यकर्ता
दिल्ली सीएम की हंसराज कॉलेज में रैली अलग-अलग विधानसभा से पहुंच रहे कार्यकर्ता

By

Published : Dec 1, 2022, 3:32 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली नगर निगम में चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों और दलों की तरफ से अंतिम चरण का प्रचार काफी तेजी के साथ चल रहा है. देश की राजधानी के हंसराज कॉलेज में (rally at Hansraj College) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को हंसराज कॉलेज से रोड शो किया. चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को हंसराज कॉलेज के पास बुलाया गया था. जहां से केजरीवाल ने रोड शो की शुरुआत की. इसी क्रम में दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र के खानपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुमन नरेश गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं को लेकर हंसराज कॉलेज पहुंचीं.

ये भी पढ़ें : -मिनी पार्षद के नाम पर गुमराह कर रहे केजरीवाल, 2013 में भी किया था ऐसा ही झूठा वादा: बीजेपी

अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ता : नगर निगम चुनावों को लेकर अंतिम चरण में आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. यही वजह है कि कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो में ताकत दिखाने के लिए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. आम आदमी पार्टी नेता नरेश गुप्ता ने बताया कि इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर है.

दिल्ली में चलने वाली है झाड़ू : इस बार निगम में हमारी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. जहां-जहां वोट मांगने जा रहे हैं लोगों का भरपूर समर्थन हमें मिल रहा है. इस बार दिल्ली में झाड़ू चलने वाली है. लोग बदलाव चाहते हैं और जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्वास्थ्य, शिक्षा, फ्री बिजली लोगों को दी है उसी प्रकार लोग का बदलाव लोग एमसीडी में भी चाहते हैं. इस बार बदलाव जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी इस बार 10 हजार से अधिक मतों से जीतने वाली है.

ये भी पढ़ें : - एमसीडी चुनाव: बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर सिख संगठनों ने लगाए पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details