नई दिल्ली:संसद मार्ग पर सोमवार को मजदूर यूनियन ने बजट के खिलाफ मजदूर मार्च निकला. मजदूर यूनियन का आरोप है कि जो इस बार आम बजट पेश किया गया है, उसमें तमाम मजदूरों और गरीब तबके के लोगों के लिए चल रही योजनाओं में कटौती की गई है. केंद्र सरकार मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है. इसके खिलाफ आज हम इकट्ठा हुए हैं और संसद तक मार्च निकाल रहे हैं.
सरकार के खिलाफ लगाए नारे
बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 फरवरी 2020 को आम बजट पेश किया किया था, जिसको लेकर मजदूर यूनियन का आरोप है कि इस बार बजट में तमाम मजदूरों के लिए चल रही योजनाओं में कटौती की गई है. सरकार मजदूरों की सुविधाओं के लिए कोई काम नहीं कर रही है. मजदूर लगातार बेरोजगारी और गरीबी से गुजर रहा है. लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी लाभ उन्हें नहीं दिया जा रहा है, इतना ही नहीं इस बार बजट में भी कटौती की गई है. केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए तमाम मजदूर और कार्यकर्ता संसद तक मार्च निकालते हुए नजर आए.