नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भारतीय जनता पार्टी ने षड्यंत्र के तहत फंसाया है. दोनों मंत्रियों ने अपने काम के दम पर केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पहचान बनाई है. दोनों ने इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री के अलावा दिल्ली में छह मंत्री होते हैं. दिल्ली सरकार के अधिकतर अहम मंत्रालय मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के पास थे. दिल्ली का काम प्रभावित ना हो इसलिए दोनों मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है.
दिल्ली का काम प्रभावित ना हो, इसलिए दोनों मंत्रियों ने दिया इस्तीफा: सौरभ भारद्वाज - दोनों मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद जल्द ही दो नए मंत्री बनाए जाएंगे. आम आदमी पार्टी का हर एक विधायक और कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ खड़ा है. सौरभ भारद्वाज से जब सवाल किया गया कि कब तक दिल्ली को दो नए मंत्री मिलेंगे तो उनका कहना था कि इसकी कोई टाइमलाइन हमारे पास नहीं है, लेकिन जल्द दो मंत्री बनाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:Education Vs Liquor Policy: दिल्ली सरकार की साख को शिक्षा ने उठाया, शराब ने डुबाया
सौरभ भारद्वाज ने कहा सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद जल्द ही दो नए मंत्री बनाए जाएंगे. आम आदमी पार्टी का हर एक विधायक और कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ खड़ा है. सौरभ भारद्वाज से जब सवाल किया गया कि कब तक दिल्ली को दो नए मंत्री मिलेंगे तो उनका कहना था कि इसकी कोई टाइमलाइन हमारे पास नहीं है, लेकिन जल्द दो मंत्री बनाए जाएंगे. वहीं सौरभ भारद्वाज ने साफ कर दिया है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के पास जो विभाग थे वे किसी पुराने मंत्री को नहीं बल्कि नए मंत्री को सौंपे जाएंगे.
सौरभ भारद्वाज से जब सवाल किया गया कि दिल्ली का आगामी बजट कौन पेश करेगा, इस पर उनका कहना था कि इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है. उन्होंने बताया कोर्ट ने रोज मनीष सिसोदिया से मिलने की अनुमति दी है. बीजेपी वालों को हर तरह से समस्या ही समस्या है. मंत्री इस्तीफा न दें तो बीजेपी वालों को परेशानी होती है, इस्तीफा दें तो भी बीजेपी वाले परेशान होते हैं. सत्येंद्र जैन के मंत्रालय भी मनीष सिसौदिया को दिए गए थे. उनके पास 18 मंत्रालय थे. मनीष सिसोदिया के स्थान पर दिल्ली का उप मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर उनका कहना था कि उनके पास इसकी कोई जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें:लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने मनाया 28 वां स्थापना दिवस