नई दिल्ली:राजधानी के दिल में बसा कनॉट प्लेस यानी सीपी को यहां की जान कहा जाता है. जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले सीपी को सजाने की कवायद चल रही है, जिसके अंतर्गत पिलर्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर पेटिंग और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. इस पुरानी बिल्डिंग के कॉरिडोर, छत और खंभों पर दरारें आ चुकी हैं.
इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए नई दिल्ली ट्रेडिंग एसोसिएशन के महासचिव विक्रम बधवार ने बताया कि कनॉट पैलेस को संवारने सजाने के नाम पर लीपापोती की जा रही है. इसके कई खंभे पूरी तरह से क्रैक कर चुके हैं. कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है. लेकिन नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके लिए स्टेट बैंक के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड की तरफ से सवा तीन करोड़ का बजट आया है, लेकिन पता नहीं है कि ये पैसा कहां लगाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पेंटिंग का काम करने वाली एजेंसी केवल दरारें भर रही है. इस मामले को स्थायी रूप से हल करने की सख्त जरूरत है. हमने एनडीएमसी को इस बारे में कई बार सूचित किया है. उम्मीद है कि वे कोई बड़ा नुकसान होने से पहले इन खंभों की जांच करेंगे और कोई ठोस समाधान निकालेंगे. इसमें पड़ी दरारें दिन-ब-दिन बड़ी होती है जा रही है. इसके अलावा कई जगहों पर छत से प्लास्टर भी गिर गया है.