दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुल्ली डील्स : महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, जानिए क्या है मामला - Action Taken Report

मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं (Muslim Women) की तस्वीरों से जुड़े सुल्ली डील्स एप मामले ( Sulli Deal Case) में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (Women's Commission notice to Delhi Police) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. मीडिया में कई रिपोर्ट छपने के बाद आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से कई जानकारियां मांगी हैं. आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को 12 जुलाई तक का समय दिया है.

Women's Commission notice to Delhi Police on Sully Deal case
दिल्ली महिला आयोग

By

Published : Jul 7, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 5:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने सुल्ली डील्स एप मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police)को नोटिस जारी किया है. दरअसल सोशल मीडिया पर गिटहब (GitHub) नाम से एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से बनाए गए सुल्ली डील्स एप पर अपलोड की गई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को लेकर जानकारी मांगी है.

सुल्ली डील्स एप (Sulli Deals App) पर अपलोड की गई मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) की तस्वीरों को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से चार प्रमुख जानकारियां मांगी है. जिसमें एफआईआर की कॉपी साथ ही आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर उठाए गए कदमों को लेकर जानकारी मांगी गई है. साथ ही एक्शन टेकन रिपोर्ट (Action Taken Report) भी देने के लिए कहा गया है.

दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
ये भी पढ़ें-दिल्ली महिला आयोग : 12 साल के बच्चे को आटा चक्की से कराया रेस्क्यू
आयोग की तरफ से कहा गया है कि एक अज्ञात समूह द्वारा एप का इस्तेमाल कर महिलाओं की तस्वीर सर्कुलेट की जा रही है. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की ओर से क्या कुछ कदम उठाए गए हैं. कथित तौर पर सुल्ली एक अपमानजनक शब्द है, जिसका इस्तेमाल मुस्लिम महिलाओं के लिए किया जाता है.बता दें कि ये मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर 'सुल्ली डील्स ऑफ द डे' ('Sulli Deals Of The Day') नाम से तस्वीर साझा की गई और सोशल मीडिया (Social Media Platform) पर अपनी तस्वीर प्रसारित होने के बाद कई महिलाओं ने प्लेटफार्म छोड़ दिया.


ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में हो रही थी ऑनलाइन शिकायत, अब दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पहुंच रहीं महिलाएं

DCW का कहना है कि यह एक साइबर क्राइम है, जिस को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से 12 जुलाई तक इस मामले में तमाम जानकारियां उपलब्ध कराए जाने को कहा है.

ये भी पढ़ें-बालिका वधू बनने से बची दिल्ली की नाबालिग, महिला आयोग ने लिया एक्शन

Last Updated : Jul 8, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details