नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली सभी महिला पहलवानों के बयान शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए जायेंगे. सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया जाना है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगा दी थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी पीड़ितों का 164 के तहत बयान दर्ज हो जाने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी और जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.
बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद से हटाकर गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा. बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की थी. इसमें एक मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया था. पीड़िता ने शिकायत की है कि जब उसके साथ छेड़छाड़ हुई तब वह नाबालिग थी. उसके बयान बृहस्पतिवार को ही दर्ज हो गए थे.