नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में महिलाएं बसों में मुफ्त में सफर तय कर रही हैं. क्लस्टर से लेकर डीटीसी और इलेक्ट्रिक बसों में महिलाओं को टिकट नहीं लेना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी राहत मिलती है. दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है. साल के अंत में 100 इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारा जाएगा. साथ ही अन्य चरणों में कई इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में दिखाई देंगी. इलेक्ट्रिक बसों को लाने के पीछे केजरीवाल सरकार का मकसद दिल्ली में प्रदूषण कम से कम हो और यह बसें उसमें कारगर साबित हो सकती हैं.
दिल्ली सरकार ने अपने बजट में यह साफ कर दिया था कि महिलाओं की फ्री यात्रा योजना आगे भी जारी रहेगी. साथ ही सरकार ने मोहल्ला बस सर्विस को शुरू करने का ऐलान किया था. इसके साथ ही साथ दिल्ली से सटे पांच राज्यों में डीटीसी बस सेवा का विस्तार करने की योजना भी बनाई गई है. दिल्ली सरकार अंतरराज्यीय प्रीमियम सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो लोग दिल्ली की सरकारी बसों के माध्यम से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की यात्रा भी कर सकेंगे. हालांकि पहले चरण में सिर्फ कुछ बसों के साथ यह योजना शुरू की जाएगी. अगर यात्रियों की और से रिस्पोंस अच्छा मिला तो सरकार बसों की संख्या बढ़ा देगी.