नई दिल्ली: किसी भी चुनाव में महिलाओं की भागीदारी काफी अहम मानी जाती है. राजनीतिक दल भी अलग-अलग तरीके से महिला वोटरों को अपनी तरफ करने की कोशिश में रहते हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में महिलाओं के क्या कुछ मुद्दें हैं इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं से बात की.
महंगाई का मुद्दा अहम
लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाएं बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं. दिल्ली की अलग-अलग सीटों पर महिलाओं से बात करने के बाद पता चला कि महिलाओं के कई मुद्दे हैं. कुछ घरेलू महिलाओं ने बताया कि इन 5 सालों में महंगाई काफी बढ़ी है. जहां पहले सिर्फ 2000 रुपये में घर की रसोई का काम पूरा हो जाता था तो वहीं आज के समय में 10,000 भी पूरे नहीं पड़ते.
'कहीं नहीं है रोजगार'
एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि आज कहीं भी रोजगार नहीं है. उनके कई बच्चे हैं जो आज भी बेरोजगार बैठे हैं. सरकार ने जो वादे किए थे कि हर युवा को रोजगार दिया जाएगा, महिला सशक्तिकरण होगा, वो पूरा नहीं किया गया.