दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकार चुनने में 'आधी आबादी' की होगी अहम भूमिका, जानिए क्या हैं मुद्दे

नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं के बहुत मुद्दे हैं. महिलाएं महंगाई से परेशान हैं. महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में रोजगार से लेकर महिला सुरक्षा तक सभी मुद्दों पर अपनी राय रखी.

जानिए इन चुनावों में क्या हैं महिलाओं के मुद्दे

By

Published : May 11, 2019, 8:04 AM IST

Updated : May 11, 2019, 10:05 AM IST

नई दिल्ली: किसी भी चुनाव में महिलाओं की भागीदारी काफी अहम मानी जाती है. राजनीतिक दल भी अलग-अलग तरीके से महिला वोटरों को अपनी तरफ करने की कोशिश में रहते हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में महिलाओं के क्या कुछ मुद्दें हैं इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं से बात की.

जानिए इन चुनावों में क्या हैं महिलाओं के मुद्दे

महंगाई का मुद्दा अहम
लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाएं बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं. दिल्ली की अलग-अलग सीटों पर महिलाओं से बात करने के बाद पता चला कि महिलाओं के कई मुद्दे हैं. कुछ घरेलू महिलाओं ने बताया कि इन 5 सालों में महंगाई काफी बढ़ी है. जहां पहले सिर्फ 2000 रुपये में घर की रसोई का काम पूरा हो जाता था तो वहीं आज के समय में 10,000 भी पूरे नहीं पड़ते.

'कहीं नहीं है रोजगार'
एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि आज कहीं भी रोजगार नहीं है. उनके कई बच्चे हैं जो आज भी बेरोजगार बैठे हैं. सरकार ने जो वादे किए थे कि हर युवा को रोजगार दिया जाएगा, महिला सशक्तिकरण होगा, वो पूरा नहीं किया गया.

महिला सुरक्षा का मुद्दा भी अहम
बातचीत के दौरान महिलाओं ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकारें काम नहीं कर रहीं. जब चुनाव होते हैं तो अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवार आते हैं और महिला सुरक्षा को लेकर कई वादे करते हैं लेकिन आज भी महिलाएं शाम के वक्त घर से बाहर निकलने से डरती हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली में सिर्फ 18 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि कुल उम्मीदवार 164 हैं.

दिल्ली में कुल 64 लाख महिला वोटर शामिल हैं. इसी के साथ 72 लाख पुरुष वोटर हैं और 669 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं.

Last Updated : May 11, 2019, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details