नई दिल्ली:देश भर में रविवार को पीएम मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुना गया. देशभर के स्कूलों, सरकारी कार्यालयों या दफ्तरों में सभी जगह इस एपिसोड को दिखाया गया है. मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की थी. बड़े पैमाने पर अलग-अलग जगहों पर एलसीडी लगाई गई, जहां पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया. राजधानी दिल्ली में भी बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम को अलग-अलग जगहों पर प्रसारित किया गया.
मन की बात कार्यक्रम की तारीफ: सफाई कर्मचारी प्रवीण ने बताया कि वह एनडीएमसी में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं, लेकिन आज उन्होंने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुना. सफाई कर्मचारी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने जो कार्यक्रम शुरू किया है. उससे लोगों को काफी प्रेरणा मिलती है. लोगों के अंदर जज्बा आता है कि वह किस तरह से अपने देश के लिए काम कर सकते हैं.
सफाईकर्मी ने कहा कि स्वच्छता मुहिम को शुरू किया गया था. इस मुहिम को हमने देखा है. इस कार्यक्रम का लोगों पर काफी असर भी देखा गया. उन्होंने यह भी कहा है कि विदेश की कंपनी भारत में अपना कारोबार करती है. विदेशी लोगों को नौकरी देती है. अगर यही काम भारतीय कंपनी के द्वारा किया जाए, तो कितना अच्छा रहेगा. नई-नई स्टार्टअप जो आ रहे हैं, कई भारतीय कंपनी में अहम भूमिका निभा रही हैं. भारतीय लोगों को रोजगार भी दे रही हैं.