नई दिल्ली: देश भर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को अलग-अलग राज्यों से आई महिलाओं ने प्रदर्शन किया. जंतर मंतर पर सैकड़ो की संख्या में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उड़ीसा, झारखंड, उत्तराखंड जैसे राज्यों से महिलाएं पहुंची. इस दौरान मंच पर देश भर में हो रही महिलाओं के ऊपर घरेलू हिंसा की घटनाएं को लेकर चर्चा की गई. यह प्रदर्शन प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के द्वारा आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें: गारंटीड पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन
इस दौरान महिलाओं को लेकर समाज में भेदभाव को लेकर भी चर्चा की गई. प्रदर्शन में अलग-अलग तरह के पोस्टर बैनर नजर आए. प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की उपाध्यक्ष नीता देवी ने कहा कि आज देश भर में महिलाओं के ऊपर हिंसक और घरेलू घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. देशभर में महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं. इस वजह से आज हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. कहा कि महिलाओं को हमेशा नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है. कभी परिवार की इज्जत के नाम पर तो कभी समाज के नाम पर हिंसा होने पर उन्हें ही चुप कराया जाता है.