दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में पहली बार बनेंगे महिला पोलिंग पार्टी बूथ

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन को इस दिशा में काम करने के लिए कहा गया है. ऐसे बूथों की पहचान की जा रही है जहां पोलिंग पार्टी पूरी तरह महिलाएं ही होंगी. इनकी संख्या अभी निर्धारित नहीं की गई है.

लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में पहली बार बनेंगे महिला पोलिंग पार्टी बूथ

By

Published : Mar 13, 2019, 2:28 AM IST

नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार राजधानी दिल्ली में महिला पोलिंग पार्टी बूथ बनाए जाएंगे. सीईओ ऑफिस की इस पहल में हर पार्लियामेंट्री कांस्टीट्यूएंसी में ऐसे बूथों की पहचान की जाएगी. इसका मुख्य मकसद चुनावों में महिलाओं की भागीदारी और चुनाव के प्रति रुझान बढ़ाना होगा.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन को इस दिशा में काम करने के लिए कहा गया है. ऐसे बूथों की पहचान की जा रही है जहां पोलिंग पार्टी पूरी तरह महिलाएं ही होंगी. इनकी संख्या अभी निर्धारित नहीं की गई है.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

महिला पोलिंग पार्टी बूथ चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी तो सुनिश्चित करेगा ही. साथ ही इसके चलते अन्य महिलाएं भी चुनाव के लिए आकर्षित होंगी. सीईओ की मानें तो इन ये बूथ अन्य बूथों से अलग होंगे और इन्हें आकर्षित बनाया भी जाएगा. बता दें कि दिल्ली में लगभग 2700 लोकेशन पर कुल 13816 पोलिंग बूथ है. ऐसी 124 लोकेशन है जहां 10 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. कहा जा रहा है कि हर लोकेशन पर एक महिला बूथ बनाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details