नई दिल्ली: 25 नवंबर को हर साल महिलाओं के प्रति होते अपराध के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसकी घोषणा की गई है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर तमाम महिला संगठनों ने महिलाओं से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. इस दौरान महिलाएं जंतर मंतर पर खड़े होकर महिला सुरक्षा, लव जिहाद, महिला हिंसा, रेप, मारपीट समेत तमाम मुद्दों को लेकर नारेबाजी करते हुए नजर आए.
इस दौरान AIDWA, AIMSS, CSW, NFIW, प्रगतिशील महिला संगठन, पुरोगामी महिला संगठन,सहेली आदि संगठन विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए प्रगतिशील महिला संगठन की तरफ से पूनम कौशिक ने कहा कि पिछले करीब 1 सालों से महिला कार्यकर्ताओं के ऊपर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं उन्हें जेलों में बंद किया हुआ है. उन्होंने कहा कि हर एक राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, महिलाओं के साथ हिंसा बढ़ रही है हर एक राज्य सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम है. हाथरस में महिला के शव को जिस प्रकार जला दिया गया उसको लेकर हाथरस डीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.