दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोविंदपुरी की महिलाओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 'जहां झुग्गी, वहां मकान' को लेकर कहा धन्यवाद, पीएम ने जताया आभार - Women of Govindpuri wrote a letter to PM

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में बीजेपी ने 'जहां झुग्गी वहीं मकान' स्कीम चलाया था. इसके तहत वहां मकान पाईं महिलाओं ने पीएम मोदी को खत लिखकर धन्यवाद कहा है. अब इसी चिट्ठी को पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनका आभार प्रकट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 2:09 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी में 'जहां झुग्गी, वहां फ्लैट' मुहिम के तहत बने फ्लैट को लेकर प्रधानमंत्री ने आज ट्वीट किया. दरअसल, प्रधानमंत्री को वहां रहने वाली महिलाओं ने खत लिखकर झुग्गी के बदले फ्लैट देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है. इसी को लेकर प्रधानमंत्री ने जवाब देते हुए शुक्रवार सुबह ट्वीट किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली के कालकाजी की उन माताओं और बहनों के पत्रों को पाकर अभिभूत हूं, जिन्हें ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ स्कीम के तहत पक्के घर मिले हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी जब वहां गए तो महिलाओं ने ये पत्र उन्हें सौंपे, जिनमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है. वे बताती हैं कि कैसे इस स्कीम के जरिए उनका वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है और पूरे परिवार का जीवन आसान बना है. पत्रों के लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार! हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए यूं ही प्रतिबद्ध होकर काम करती रहेगी.

बता दें दिल्ली में बीते नगर निगम चुनाव से पहले डीडीए के द्वारा जहां झुग्गी वहां मकान मुहिम के तहत फ्लैट बनाए गए थे और उसको अलॉट किया गया था, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. बीते जून में आरटीआई से एक खुलासा हुआ है कि अब तक भूमिहीन कैंप के 1862 लोगों को डीडीए ने फ्लैट दिया है. बता दें भूमिहीन कैंप में करीब 3000 लोग रहते हैं, जिनमें से 1862 लोगों को ही अब तक फ्लैट मिला है, जबकि करीब 1029 लोगों के आवेदन को डीडीए ने नामंजूर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details