दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Women Led Sanitation: नोएडा प्राधिकरण मना रहा स्वच्छ उत्सव 2023, थैला बैंक की हुई शुरूआत - bag bank

प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक द्वारा सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लॉरेल सोसाइटी में महिला नेतृत्व स्वच्छता नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया. साथ ही थैला बैंक का भी शुभारंभ हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 7:37 AM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ उत्सव 2023 सेलिब्रेट किया जा रहा. जिसके अनुसार महिलाओं के नेतृत्व वाली स्वच्छता में परिवर्तन का उत्सव मनाने व उन्हें स्वच्छता के क्षेत्र में प्रेरित करने के लिए स्वच्छ उत्सव 2023 मनाया जाना है. इसी उपलक्ष्य में सेक्टर-120 प्रतीक लॉरेल सोसाइटी में महिला नेतृत्व स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला में नोएडा प्राधिकरण से उप महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह और सहायक परियोजना अभियंता सुनील कुमार शामिल रहे. साथ ही सोसाइटी के मैनेजमेंट हेड और उनकी टीम समेत सोसाइटी की महिलाएं व गाईडेड फार्च्यून समिति की टीम शमिल रही, जहां स्वच्छता को लेकर महिलाओं को जागरूक करने का काम किया गया.

स्वच्छता को लेकर प्राधिकरण का अभियान:नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान की प्रशंसा की गई. साथ ही अपील की गई कि जिस तरह महिलाएं अपने घर व आसपास के एरिया को साफ-सुथरा रखती हैं, उसी प्रकार नोएडा को भी साफ-सुथरा रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पूरे देश में पहला स्थान लाने में नोएडा प्राधिकरण की सहायता करें. प्रतीक लॉरेल सोसाइटी में स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा योगदान करने वाली महिलाओं को उप महाप्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उपस्थित अधिकारी व निवासियों द्वारा स्वच्छता के प्रति खुद जागरूक रहने व और लोगों को भी जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गई.

प्राधिकरण ने खोला थैला बैंक:1 जुलाई 2022 से पूरे भारत में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित है. नोएडा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा कई सोसाइटियों में थैला बैंक का निर्माण किया गया है. इसी क्रम में प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक द्वारा सेक्टर-120 प्रतीक लॉरेल सोसाइटी में थैला बैंक का शुभारंभ किया गया. थैला बैंकों से निवासी बाजार जाते समय मुफ्त में थैला प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन खरीदारी के बाद थैले को वापस थैला बैंक में जमा करना होगा .

ये भी पढ़ें:MCD Workers Contract: MCD कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को शैली ओबरॉय ने दी राहत, नहीं होंगे टर्मिनेट, सेवा बढ़ाने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details