दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में महिलाओं ने शराब विरोधी अभियान चलाया, बोलीं- बच्चों पर डाल रही बुरा प्रभाव - शराब विरोधी अभियान

Anti-liquor campaign launched by Women: दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर महिलाओं ने करीब 500 से ज्यादा जहरीली शराब के क्वार्टर बरामद किए. बाद में महिलाओं ने बरामद शराब को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 6:48 PM IST

दिल्ली में महिलाओं ने शराब विरोधी अभियान चलाया

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नशा की वजह से लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. ऐसे में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ महिलाओं ने मुहिम छेड़ दी है. दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय भाटी माइंस इलाके में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ महिलाओं ने अभियान चलाया है.

दरअसल, मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र में महिलाओं ने इकट्ठा होकर अवैध रूप से बिक रही जहरीली शराब के खिलाफ अभियान चलाया है. महिलाओं ने घरों में जाकर अवैध शराब की बिक्री जहां हो रही वहां पर छापेमारी की. जिसके बाद महिलाओं ने काफी भारी मात्रा में अवैध शराब की देसी क्वार्टर बरामद किए. यह छापेमारी दिल्ली पुलिस ने नहीं, बल्कि खुद स्थानीय महिलाओं ने की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को शराब को बरामद कर लिया है.

स्थानीय महिलाओं को कहना है कि इलाके में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. यह जहरीली शराब सस्ते दामों में लोगों को दी जा रही थी, जिससे कई लोग बीमार भी हो गए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस को कई बार शिकायत भी की थी, लेकिन अभी तक उनके तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद महिलाओं ने खुद इकट्ठा होकर मोर्चा संभाल लिया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा से दिल्ली तस्करी कर लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा

महिलाओं का यह भी कहना है कि दिल्ली पुलिस कार्रवाई इनके खिलाफ करें ताकि फिर से ऐसी घटनाएं न हो. उनके क्षेत्र में कई जगह अवैध रूप से जहरीली शराब बेची जा रही है. जिससे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. इसके साथ अपराधी गतिविधियां भी बढ़ रही है. जब लोग इस शराब का सेवन करते हैं, तो घरों में भी लड़ाई होती है. दिल्ली पुलिस से मांग है कि तत्काल रूप से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो अवैध रूप से शराब, गांजा की सप्लाई कर रहे.

ये भी पढ़ें:ट्रक में ले जाई जा रही 60 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, पुलिस ने चा​लक को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details