दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: वसंत विहार में इस मिशन तहत की जा रही महिलाओं की मदद, हो रहा फायदा - Amma Special Achar

दिल्ली के वसंत विहार में एसडीएम नितिन शाक्या ने महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए ऐसे कई बड़े सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें औरतें अपनी भागीदारी दिखाती हैं. इस सेल्फ हेल्प ग्रुप की मदद से महिलाओं की आय होती है. इस मदद से महिपालपुर की रहने वाली शांति ने अम्मा स्पेशल आचार बनाया है.

महिलाओं की मदद, Delhi News, नेशनल लाइवलिहुड मिशन
दिल्ली में एसडीएम नितिन शाक्या कर रहे महिलाओं की मदद

By

Published : Jul 28, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 10:03 AM IST

नई दिल्ली: वसंत विहार एसडीएम नितिन शाक्या महिलाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार की स्कीम नेशनल लाइवलिहुड मिशन के तहत ट्रेनिंग और रॉ मेटेरियल देकर मदद कर रहे हैं. महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए वसंत विहार एसडीएम की ओर से उम्मीद की रसोई और ऐसे कई बड़े सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए गए हैं. इसमें औरतें अपनी भागीदारी दिखाती हैं.

सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए महिलाएं अपनी कला दिखाती हैं. कोई महिला हाथों से बने सामान तो कोई महिला कपड़े सिलती है. साथ ही कोई महिला अचार बनाती है. वहीं, इन महिलाओं को हर तरह की सुविधा एसडीएम नितिन शाक्या से पहुंच रही है. एसडीएम नितिन शाक्या लगातार इनसे बातचीत करके इनको प्रोत्साहित भी करते हैं.

दिल्ली में एसडीएम नितिन शाक्या कर रहे महिलाओं की मदद

पढ़ें:दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेने के बाद बोले- राकेश अस्थाना, बेसिक पुलिसिंग पर रहेगा फोकस

एसडीएम नितिन शाक्या की मदद से महिपालपुर की रहने वाली शांति ने अम्मा स्पेशल आचार बनाया है. एसडीएम नितिन शाक्या ने बुधवार को को उन्हें प्रोत्साहित किया. साथ ही उन औरतों से भी बात की और उनका मनोबल बढ़ाया, जो इस सेल्फ हेल्प ग्रुप में जुड़ी हैं.

बता दें कि अम्मा स्पेशल आचार पूरी तरह राजस्थानी परंपरा से बनाया गया है, इसको लोगों तक पहुंचाया जाएगा और इसको बेचकर, जो भी पैसे मिलेंगे, वह उन महिलाओं को दिए जाएंगे, जिससे वह सक्षम हो सकें. वहीं, यहां कई ऐसी महिलाएं हैं, जो सिलाई में माहिर थीं. साथ ही कई महिलाओं की अन्य कुशलता थी. उनको भी प्रोत्साहित किया गया.

एसडीएम नितिन शाक्या ने बताया कि वह इन महिलाओं की मदद नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन के तहत कर रहे हैं. साथ ही कहा कि वो लगातार इससे जुड़ी महिलाओं से बातचीत कर रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं. उन्होंने बताया कि जो अम्मा स्पेशल आचार बनाया गया है, उससे वह काफी प्रभावित हुए हैं.

पढ़ें:बच्चों को ऑनलाइन गेम की लत से बचाने के लिए केंद्र कानून के मुताबिक फैसला ले: Delhi High Court

गौरलतलब है कि कुछ लोगों में हुनर कूट-कूट कर भरा होता है, लेकिन उन्हें सही प्लेटफार्म नहीं मिलने या सही तरह से ट्रेनिंग या मार्केटिंग नहीं होने के कारण उनका हुनर छिपा रह जाता है. ऐसी ही हुनरदार औरतों को आगे लाने के लिए भारत सरकार की नेशनल लाइवलिहुड मिशन के तहत एसडीएम नितिन शाक्या मदद कर रहे हैं. इस स्कीम के तहत उन हुनरमंद महिलाओं को रॉ मेटेरियल की ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही सामान तैयार हो जाने पर मार्केटिंग के बाद बेचा जाता है और जो भी पैसे आते हैँ, उन्हें महिलाओं को दे दिया जाता है, जिससे वो आत्मनिर्भर और सक्षम हो सकें.

Last Updated : Aug 17, 2021, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details