दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल के कारण दिल्ली में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं: चौधरी अनिल कुमार - Atishi was forcibly made a minister

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल शासन में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. केजरीवाल द्वारा महिलाओं को सम्मान देना केवल दिखावा है. केजरीवाल का कथन कि ‘‘आज भी परिवार में लड़कियों को अहमियत नही मिलती है’’ से साफ उजागर होता है कि अपने कार्यकाल में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लड़कियों की शिक्षा, व्यक्तित्व विकास और आजादी के लिए कोई सकारात्मक कदम नही उठाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 7:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने पिछले 9 वर्षों में महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए कुछ नहीं किया है. ‘‘हमें महिला सुरक्षा को जन आंदोलन बनाना पड़ेगा’’ के कंजरीवाल के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में महिला उत्पीड़न, छेड़छाड़, यौन शोषण, छीना छपटी और घरेलू हिंसा के बहुत अधिक मामले बढ़े हैं. जिसका पुलिस विभाग साक्षी है.

केजरीवाल शासन में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. केजरीवाल द्वारा महिलाओं को सम्मान देना केवल दिखावा है. केजरीवाल का कथन कि ‘‘आज भी परिवार में लड़कियों को अहमियत नही मिलती है’’ से साफ उजागर होता है कि अपने कार्यकाल में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लड़कियों की शिक्षा, व्यक्तित्व विकास और आजादी के लिए कोई सकारात्मक कदम नही उठाए हैं. कहा कि महिला सुरक्षा पर असंवेदनशील रवैया अपनाते हुए महिला सुरक्षा का हेल्पलाईन को बंद कर दिया गया है. लड़कियों के लिए लाड़ली योजना को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के बाद महिला सुरक्षा के लिए आवंटित 390 करोड़ की राशि का सिर्फ 5 प्रतिशत खर्च करना महिला सुरक्षा के प्रति केजरीवाल का असली चेहरा उजागर करता है.

9 साल में किसी महिला को मंत्री नहीं बनाया गया
चौधरी निल कुमार ने कहा कि 9 वर्षों के मंत्रिमंडल में केजरीवाल ने 49 दिन की सरकार में राखी बिड़लान को मंत्री बनाने के बाद किसी महिला को मंत्री नही बनाया. मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के जेल में होने पर आतिशी को मजबूरन मंत्री बनाया गया है. कहा कि केजरीवाल के दो मंत्री सोमनाथ भारती और संदीप कुमार को घरेलू हिंसा के कारण मंत्री पद छोड़ना पड़ा जबकि मनोज कुमार और अमनातुल्लाह खान पर भी घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न के आरोप साबित हुए हैं. अरविंद केजरीवाल महिला उत्थान और सुरक्षा का बखान करने से पहले अपनी पार्टी के नेताओं को महिला सम्मान को पाठ पढ़ाएं.

शिक्षा का बखान करने वाले जेल में हैं
अनिल कुमार ने कहा कि जिन स्कूलों के अच्छे होने का बखान केजरीवाल कर रहे हैं, उस शिक्षा पद्धति का परिणाम है कि शिक्षा-शराब मंत्री जेल में हैं. सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर निचले पायदान पर पहुंच चुका है. केजरीवाल सरकार सीसीटीवी कैमरे, बसों में मार्शल व महिला सशक्तिकरण की दिशा में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी घोटाला दिल्ली की जनता के सामने है. सीसीटीवी कैमरों के खराब होने और सड़को पर पर्याप्त लाइटों के खंभे नहीं होने के कारण महिलाओं के साथ अपराध अधिक बढे़ हैं, जिस पर केजरीवाल के पास कोई जवाब नही है.

ये भी पढ़ेंः DCW chief shocking revelations: स्वाति मालीवाल ने कहा- पिता ने किया मेरा यौन शोषण; मां व रिश्तेदारों की वजह से इस पीड़ा से बाहर निकल सकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details