नई दिल्ली: आउटर नॉर्थ दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके में बीती रात DJ बंद कराने को लेकर झड़प हो गयी. मुकंदपुर के राधा विहार में DJ बंद करने की शिकायत के शक में एक महिला को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया. पीड़ित महिला का आरोप कि उसके साथ मारपीट की गई. बदसलूकी की गई और उसके कपड़े फाड़े दिये गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. घायल महिला को इलाजे के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
दिल्ली: महिला को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, DJ को लेकर था विवाद
भलस्वा डेरी थाना इलाके में DJ बंद कराने को लेकर झड़प हो गयी. झड़प के दौरान महिला को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया.
DJ बंद करवाने की शिकायत का डर
मुकुंदपुर में एक परिवार DJ लगाकर अपने बच्चे के जन्मदिन की खुशियां मना रहा था. तभी देर रात किसी ने DJ बजाए जाने की सूचना पुलिस को दे दी. शिकायत पर पुलिस ने आकर DJ बंद करवा दिया. ये बात जन्मदिन मना रहे परिवार को नागवार गुजरी.
महिला के साथ बदसलूकी और पिटाई
इसी के चलते पहले तो शक के आधार पर पड़ोसी ने महिला के घर पर ईंट पत्थर बरसाए गए. जब महिला बाहर आई तो आरोप है कि उसके साथ बदसलूकी और पिटाई की गई. जिसमें महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने आकर मामला शांत कराया और महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.