नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस ने कनाडा की परमानेंट सिटीजनशिप ले चुकी भारतीय मूल की महिला को गिरफ्तार किया है. उस महिला को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने रिमांड पर लिया है. अब पुलिस 9 साल पुराने दर्ज मामले में उससे विस्तृत पूछताछ करेगी. आरोपी महिला मूलरूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली है.
महिला के खिलाफ ऊपर लुक आउट नोटिस पहले से जारी था. वह कनाडा से भारत अपनी बहन की शादी के सिलसिले में आई थी. जैसे ही आईजीआई एयरपोर्ट पर वो उतरी तो वहां पर मौजूद इमीग्रेशन अफसर ने उसके डॉक्यूमेंट को चेक किया. पता चला इसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है. वह मूल रूप से भारत की रहने वाली है और वह लुधियाना में दर्ज केस में काफी अरसे से वांटेड है. वह 9 साल पहले कनाडा चली गई थी, बाद में उसे कनाडा का परमानेंट सिटीजनशिप मिल गया था.
एयरपोर्ट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उस युवती के खिलाफ रायकोट के रहने वाले एक युवक जागरूप ने पुलिस में कंप्लेंट दी थी की उसने जैसवीन के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैरेज किया था.उसके बाद उसी ने जैसवीन की पढ़ाई से लेकर भारत से कनाडा भेजने का पूरा खर्च उठाया था.जिसपर करीब 28 लाख रुपए खर्च हो गए थे.
कॉन्ट्रैक्ट में यह तय हुआ था की जब जैसवीन कनाडा जाएगी, फिर वहां पर जगरूप को भी स्पाऊस वीजा पर बुला लेगी.कांट्रैक्ट मैरिज में दिए गए शर्तों के अनुसार कनाडा पहुंचने के बाद जगरूप और जैसवीन साथ रहे या अलग-अलग यह उन दोनों की मर्जी पर होगी. आगे दोनों को रिश्ता निभाना है, या नहीं यह उनपर निर्भर होगा.इसी को लेकर करीब 9 साल पहले 4 नवंबर 2015 को जैसवीन और जगरूप की शादी कांटेक्ट मैरिज के जरिए हो गई थी.