दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कनाडा से दिल्ली आई महिला को एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, 9 साल पुराने मामले में पुलिस को मिली रिमांड - महिला एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार

women arrested from airport after 9 years: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कनाडा से आई महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर ले लिया गया है. महिला भारतीय मूल की है और नौ साल पुराने मामले में फरार चल रही थी.

महिला को एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश
महिला को एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2024, 2:29 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस ने कनाडा की परमानेंट सिटीजनशिप ले चुकी भारतीय मूल की महिला को गिरफ्तार किया है. उस महिला को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने रिमांड पर लिया है. अब पुलिस 9 साल पुराने दर्ज मामले में उससे विस्तृत पूछताछ करेगी. आरोपी महिला मूलरूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली है.

महिला के खिलाफ ऊपर लुक आउट नोटिस पहले से जारी था. वह कनाडा से भारत अपनी बहन की शादी के सिलसिले में आई थी. जैसे ही आईजीआई एयरपोर्ट पर वो उतरी तो वहां पर मौजूद इमीग्रेशन अफसर ने उसके डॉक्यूमेंट को चेक किया. पता चला इसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है. वह मूल रूप से भारत की रहने वाली है और वह लुधियाना में दर्ज केस में काफी अरसे से वांटेड है. वह 9 साल पहले कनाडा चली गई थी, बाद में उसे कनाडा का परमानेंट सिटीजनशिप मिल गया था.

एयरपोर्ट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उस युवती के खिलाफ रायकोट के रहने वाले एक युवक जागरूप ने पुलिस में कंप्लेंट दी थी की उसने जैसवीन के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैरेज किया था.उसके बाद उसी ने जैसवीन की पढ़ाई से लेकर भारत से कनाडा भेजने का पूरा खर्च उठाया था.जिसपर करीब 28 लाख रुपए खर्च हो गए थे.

कॉन्ट्रैक्ट में यह तय हुआ था की जब जैसवीन कनाडा जाएगी, फिर वहां पर जगरूप को भी स्पाऊस वीजा पर बुला लेगी.कांट्रैक्ट मैरिज में दिए गए शर्तों के अनुसार कनाडा पहुंचने के बाद जगरूप और जैसवीन साथ रहे या अलग-अलग यह उन दोनों की मर्जी पर होगी. आगे दोनों को रिश्ता निभाना है, या नहीं यह उनपर निर्भर होगा.इसी को लेकर करीब 9 साल पहले 4 नवंबर 2015 को जैसवीन और जगरूप की शादी कांटेक्ट मैरिज के जरिए हो गई थी.

ये भी पढ़ें :लुटेरे की गर्लफ्रेंड की मदद से दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, डिलीवरी बॉय को मारा था चाकू

पीड़ित युवक ने पुलिस में दी गई शिकायत में आरोप लगाया था, कि जैसविन ने उसके साथ धोखा किया. उसका 28 लाख रुपए डूबा दिया और कनाडा जाकर वह उसे भूल गई और उसे कनाडा में स्पाउस वीजा पर नहीं बुलाया. कनाडा जाने से पहले जैसविन जगरूप से बातचीत करती रही.लेकिन जैसे ही कनाडा में परमानेंट सिटीजनशिप मिल गया, उसने जगरूप को कनाडा नहीं बुलाया और बातचीत भी बंद कर दी. इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस में की और फिर जैसविन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया.

उधर जैसविन को यह लगा कि मामला चुकी 9 साल पुराना हो चुका है. इसलिए अब भारत में सब कुछ ठंडा पड़ गया होगा. जिसकी वजह से वह बहन की शादी में शामिल होने के लिए कनाडा से भारत आ गई और दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर आते ही वह एयरपोर्ट पुलिस की गिरफ्त में आ गई.अब इस मामले की आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है. इसलिए आरोपी युवती जैसवीन को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया और आगे की पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें :ईरानी युवती हत्या केस: मुख्य आरोपी दाउद आठ दिन बाद भी नोएडा पुलिस की गिरफ्त से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details