नई दिल्ली:पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक होना बेहद सामान्य बात है. लेकिन किशनगढ़ इलाके में एक पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक का कारण सुनकर पुलिस वाले भी हैरान है. एक शख्स ने पुलिस को कॉल कर बताया कि उससे रोटी ठीक से नहीं बनी तो पत्नी उसे घर से निकाल रही है. कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों में समझौता करवाया.
जानकारी के अनुसार किशनगढ़ थाने में रविवार रात लगभग 10 बजे पुलिस को एक कॉल आई. यह कॉल किशनगढ़ थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले ही एक शख्स ने की थी. उसने बताया कि रात के समय वह घर में रोटी बना रहा था. रोटी ठीक से नहीं बनी तो उसकी पत्नी नाराज होकर झगड़ा कर रही है. वह इस गलती के लिए उसे घर से निकाल रही है. उसने पुलिस से मदद के लिए गुहार लगाई.
रोटी अच्छी नहीं बनी तो महिला ने पति को घर से निकाला बाहर, पुलिस ने कराया समझौता - किशनगढ़ दिल्ली में पत्नी ने पति को बाहर निकाला
दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में एक महिला ने अच्छी रोटी नहीं बना पाने पर अपने पति को घर से बाहर निकाल दिया. जिससे परेशान शख्स ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों में समझौता करवाया.
रोटी अच्छी नहीं बनी तो महिला ने पति को घर से निकाला बाहर
कॉल मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस को मौके पर कॉल करने वाले शख्स ने पूरी घटना के बारे में बताया. उस समय तक आसपास रहने वाले लोग भी एकत्रित हो चुके थे. मौके पर पहुंची पुलिस एवं आसपास के लोगों ने पति पत्नी से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. काफी देर तक उनके बीच में झगड़ा चलता रहा लेकिन आसपास के लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया. पुलिस ने फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर किसी प्रकार का कानूनी एक्शन नहीं लिया है.
TAGGED:
kishangarh news