नई दिल्ली: देश के दक्षिण भारतीय राज्यों में फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 ज्यादा संक्रामक नहीं है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके मरीज करीब सप्ताह भर में ठीक हो जा रहे हैं. दरअसल, दिल्ली में कोरोना के जिस महिला मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में कोरोना का नया वेरिएंट जेएन.1 पाया गया वह अस्पताल से ठीक होकर अपने घर जा चुकी है. बता दें कि 52 वर्षीय महिला मरीज को चार दिसंबर को दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच करने पर वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी.
अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला में संक्रमण के हल्के लक्षण थे. 11 दिसंबर के बाद जब दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि जब 21 दिसंबर को दिल्ली सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए तो आईएलबीएस से उस महिला का भी सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोकनायक अस्पताल भेजा गया था.