मामले की जानकारी देते डीसीपी हरीश चंदर नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने गुरुवार को ESI अस्पताल से नवजात शिशु को उठाकर ले जाने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है. दरअसल, 24 मई को सेक्टर 24 के ईएसआईसी अस्पताल में महिला वार्ड में भर्ती एक महिला के नवजात बच्चे को एक अज्ञात महिला ले जाती है. इस संबंध में परिजन थाना सेक्टर 24 में FIR दर्ज कराते हैं.
पुलिस ने खंगाले 300 सीसीटीवी फुटेज:पुलिस मामले की जांच करते हुए 300 सीसीटीवी फुटेज की जांच करती है. साथ ही अज्ञात महिला का स्केच भी बनवाया जाता है. वहीं, गुरुवार को पुलिस ने स्पैक्ट्रम मॉल के मेने गेट पर लगे कैमरों को चेक किया, तो ऑटो में अज्ञात महिला गोद में नवजात को लिए सलारपुर की तरफ जाती दिखायी दी.
पुलिस आरोपी महिला की तलाश में उसका पीछा करते हुए सेक्टर-101 सलारपुर में पहुंची. वहां पहुंचकर पुलिस ने आरोपी महिला का स्केच दिखाकर लोगों से उसके बारे में पूछताछ की. कुछ लोगों ने महिला की पहचान करते हुए बताया कि यह महिला जीतराम कालोनी भंगेल में किराए पर रहती है. पुलिस ने बताए पते पर जाकर अज्ञात महिला को गिरफ्तार कर लिया और नवजात को भी सकुशल बरामद कर लिया.
आरोपी महिला का दो बार हुआ मिसकैरेज:डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि आरोपी रानी ने पूछताछ पर बताया कि करीब ढाई वर्ष पहले मेरी शादी हुई थी, मेरा दो बार मिसकैरेज (गर्भपात) हो गया था. मेरे कोई बच्चा नहीं था, मेरे ससुराल वाले मुझ पर दवाब बना रहे थे कि अगर तेरे बच्चा नहीं हो रहा है तो हम तुझको नहीं रखेंगे और अपने लड़के की दूसरी शादी करा देंगे. उन्होंने बताया कि इस बार भी मेरा मिसकैरेज हो गया था.
इसे भी पढ़े:Crime In NCR: फर्जी कंपनियां खोल कर सरकार को चूना लगाने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
ससुराल वालों से बोला झूठ: मैंने अपने सुसराल वालों को बताया कि मेरा बच्चा ईएसआईसी अस्पताल मे एनआईसीयू मे रखा है. मैंने अपनी मां को भी ईएसआईसी अस्पताल मे लाकर एनआईसीयू में रखे एक बच्चे को दिखा दिया था कि यह मेरा बच्चा है. इसके बाद मैं 24 मई को ईएसआईसी अस्पताल से सुबह के समय एक बच्चे को महिला वार्ड से उठाकर ले गयी थी. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के अन्य अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है.
इसे भी पढ़े:Crime In Ghaziabad: मॉल के बेसमेंट में पिस्टल के साथ छुपा था युवक, पुलिस ने दबोचा