दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में दूसरे आदमी से शादी हो जाने से नाराज युवक ने महिला पर किया चाकू से हमला, घायल की हालत नाजुक - दिल्ली अपराध समाचार

woman stabbed in delhi: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक तरफा प्यार में एक युवक ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चार माह पहले महिला की शादी अन्य युवक से हो जाने से आरोपी नाराज था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2023, 7:32 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक महिला पर उसके एक पुराने परिचित ने कई बार चाकू से हमला कर दिया. वह उसकी दूसरे शख्स से शादी हो जाने से नाराज था. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना शास्त्री पार्क इलाके में हुई. घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, दोपहर 3:25 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को एक कॉल मिली कि एक महिला को चाकू मारा गया है. पीड़िता शास्त्री पार्क इलाके में बुलंद मस्जिद के पास रहती है. उसके सिर, चेहरे और दोनों हाथों पर चाकू से कई वार किए गए थे. उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है. उसका पति पेशे से दर्जी है.

ये भी पढ़ें :युवती की हत्या कर लाश को बैग में डाला, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी

पूर्वोत्तर के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने कहा कि आरोपी की पहचान बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले के रूप में हुई है. उसे मौके से पकड़ लिया गया है. उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया. आरोपी पीड़िता को उसकी शादी से पहले से जानता था. आरोपी और पीड़िता दोनों किशनगंज में पड़ोसी थे. पीड़िता ने लगभग चार महीने पहले शादी की थी. आरोपी उसकी शादी से नाखुश था.

डीसीपी ने कहा कि आरोपी हैदराबाद में दर्जी का काम करता है. वह उससे मिलने के लिए दिल्ली आया था. उससे बात करते समय उसने अपना आपा खो दिया और उसे चाकू मार दिया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: अलीपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details