नई दिल्ली/गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के चैंपट्टी स्थिति NH-28 पर खड़ी बस में कंडक्टर ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पीड़ित महिला मधेपुरा की बताई जा रही है, जो दिल्ली से अपने घर मधेपुरा जा रही थी.
महिला के साथ दुष्कर्म
ये घटना उस वक्त की है, जब देर रात दिल्ली से दरभंगा जा रही एक बस नगर थाना क्षेत्र के चैंपट्टी स्थित लाइन होटल पर यात्रियों के खाना खाने के लिए रुकी. बस रुकते ही सभी यात्री खाना खाने के लिए लाइन होटल पर उतर गए, लेकिन महिला सोती रह गई.
वहीं महिला को अकेला पाकर मध्यप्रदेश के मुरैनागंज निवासी बस के कंडक्टर मनु पाल ने महिला के साथ जोर जबदस्ती करनी शुरू कर दी. महिला लगातार चिल्लाती रही, लेकिन बस में कोई यात्री नहीं होने के कारण किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. इसका फायदा उठाकर कंडक्टर ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
आरोपी गिरफ्तार
यात्री जब खाना खाकर बस में पहुंचे तो महिला ने आपबीती सुनाई. यात्रियों की सलाह पर महिला ने 100 नंबर डायल कर घटना की सूचना तत्काल नगर थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर उसे वापास भेज दिया है. वहीं पुलिस ने कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.