दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुध विहार में सरेआम महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार - बुधविहार महिला पति हत्या

रोहिणी जिले के बुध विहार में आज एक पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वहीं विजय विहार थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

woman murdered by husband in budh vihar
बुधविहार महिला चाकू हत्या

By

Published : Apr 10, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 8:57 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है, जहां हत्या-लूट जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला रोहिणी जिले का है, जहां सरेआम एक महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. डीसीपी के अनुसार महिला पर हमला करने वाला, उसका पति बताया गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

बुध विहार में सरेआम महिला की हत्या

हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि हत्या की वजह क्या थी. चश्मदीदों के अनुसार उन्होंने आरोपी को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उन्हें चाकू मारने की धमकी देकर चुप करा दिया और महिला पर ताबड़तोड़ हमला करता गया, जिसके बाद वह मौके से भाग गया, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसे लोगों ने पकड़ लिया और विजस विहार पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में घर में घुसकर महिला की हत्या, इलाके में तीन दिन में तीसरी वारदात

पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान नीलू बुधविहार निवासी के रूप में हुई है. आरोपी पति का नाम हरीश मेहता है, जो गुजरात का रहने वाला है. मकान मालिक ने बताया कि मृतक महिला कुछ महीने पहले ही किराये पर बुधविहार में रहने आयी थी और अकेली ही रहती थी.

आरोपी पति गिरफ्तार

पड़ोसी महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी व्यक्ति महिला से जबरन मिलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मृतक महिला ने उस समय दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद आरोपी गाली गलौज कर वहां से चला गया. बहरहाल विजय विहार पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में भेज दिया है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details