नई दिल्ली: दिल्ली की एक महिला ने गूगल से डॉक्टर के क्लीनिक का नंबर सर्च किया. उस नंबर पर कॉल करके डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में महिला में 15 लाख रुपए गंवा दिए. दरअसल, साइबर अपराधियों ने महिला से संपर्क किया और डॉक्टर से मिलने का समय देने का झांसा देकर उनके खाते से तीन बार में 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए. रुपए निकलने के मैसेज आए तो महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. पीड़िता की शिकायत पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, उत्तर पश्चिम जिले के केशव पुरम निवासी भावना नाम की महिला ने कुछ दिन पहले दिल्ली के एक डॉक्टर नंबर गूगल पर सर्च किया था. भावना को डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेना था. गूगल पर मिले नंबर पर उन्होंने संपर्क किया तो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने कहा कि डॉक्टर से मिलने के लिए उनके पास दूसरे नंबर से खुद फोन आ जाएगा. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक अन्य नंबर से कॉल आया.